त्वचा की देखभाल

रोज रात को सोते वक्त और सुबह किसी अच्छे क्लिंजर से चेहरे की सफाई करें।

फेस मास्क

सप्ताह में दो बार फेस मास्क का प्रयोग करें। इससे चेहरे पर ताजगी व त्वचा में कसावट आएगी ।फेस मास्क का चुनाव अपने त्वचा अनुसार करें या हर्बल फेस मास्क का उपयोग करें।

मॉश्चराइजर

आप दुल्हन बनने वाली हैं ।शादी के समय अलग-अलग रस्मों पर कई बार मेकअप करना होगा और आपकी त्वचा में रूखापन रहेगा। तो आपका आकर्षण मद्धम पड़ जाएगा। त्वचा की खूबसूरती और जंवापन के लिए त्वचा का नम होना आवश्यक है ।इसके लिए रोजाना मॉश्चराइजर  का उपयोग करें।

सनटैन

शादी के समय शॉपिंग के लिए अक्सर बाजार का चक्कर लगाना पड़ता है ।जिससे सूर्य की तेज किरणें  आपकी त्वचा को कांतिहीन बना देती है ।इसलिए धूप में निकलने से पहले आपकी त्वचा के टेक्शचर के अनुसार सन क्रीम लगाएं।

वैक्सिंग

विवाह के6 सप्ताह पहले वैक्सिंग करवा लें। 6 सप्ताह में बाल पुन: पूरी तरह विकसित हो जाते हैं ।अब शादी के ठीक पहले वैक्सिंग करवाने से त्वचा साफ सुंदर और कोमल दिखेगी।

हेयर ड्रायर

कुछ सप्ताह पहले से हेयर ड्रायर और वॉल्यूम नाइजर का इस्तेमाल बंद कर दें। शादी और उसके बाद के अवसरों पर यूं ही इनका काफी इस्तेमाल करना पड़ता है।

हेयर ऑयलिंग

शैंपू से पहले गर्म तेल को बालों में अच्छी तरह मालिश करें।