अपने आप को अपडेटेड रखने में महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती है। सीजन को देखते हुए इस समय जो ट्रेन्ड देखने को मिल रहे हैं वह काफी गजब है। इनकी मदद से आप खुद को अपडेटेड तो रख ही सकती हैं। साथ ही ग्लैमरस भी दिख सकती हैं। आइये रूबरू करवाते हैं, आपको इन टॉप 3 ट्रेंड्स से।
कट क्रीज़ टेक्निक
मेकअप की दुनिया में धमाल मचा चुकी यह नई तकनीक आजकल सभी महिलाओं के बीच डिमांड में बनी हुई है। यह एक तरह का आई मेकअप होता है।जिसमें आपकी लुक बहुत ही क्लीन दिखाई देती है। फेस को हाई डेफिनेशन देने के अलावा, कट फ्रीज टेक्निक आपको सबके सामने आकर्षक बनाए रखती हैं। वैसे तो लंबे समय से इस तरह का आई मेकअप चलन में है। लेकिन हाल फिलहाल में इसकी डिमांड खूब देखने को मिल रही है।
ब्रेडिड टॉप नाॅट्स
ब्रेडिड टॉप नाॅट्स सबसे आसान ऑप्शन है। इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता और आप बेहद फैशनेबल भी नजर आती हैं। कमाल की बात है कि आप इस हेयर स्टाइल को किसी भी तरह के वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। सेलेब्रिटीज के बीच पॉपुलर हो चुका यह हेयर स्टाइल आपकी लुक को दीवा जैसी बनाने में सक्षम है।
माइक्रो ब्लेडिंग
आइब्रोज को डिफाइन और प्रॉपर अपील देने में माइक्रो ब्लेडिंग बेहद ही अहम भूमिका निभाता है। यह एक तरह का सेमी परमानेंट कॉस्मेटिक टैटू होता है ।जिसकी मदद से आप अपनी आईब्रो की खाली स्पेस को आसान व नेचुरल तरीके से भरवा सकती हैं। कुछ एक्ट्रेस ने इस तकनीक को स्नैपचैट किया, तो हर कोई दीवाना हो गया। भले ही यह प्रक्रिया सस्ती ना हो ,लेकिन इसके रिजल्ट माइंड ब्लोइंग है।
