स्टेप्स
  • सर्दियों में खुले बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। खुले बालों के साथ ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप इस तरह की हेयर स्टाइल फॉलो कर सकती हैं। 
  • इसके लिए पहले बालों में कर्लर मशीन की सहायता से बड़े-बड़े कर्ल कर लें। आप चाहें तो नॉन इलेक्ट्रिक रोलर लगाकर भी उसे 4-5 घंटे तक छोड़ दें और फिर इसे खोल दें। 
  • अब सारे बालों में कॉम्ब कर लें ताकि कर्ल के डैंगल खुलकर वेवी लुक में आ जाए।
  • फिर हेयर स्प्रे लगाकर बालों को सैट करें।
  • इसके बाद चेहरे के अनुरूप बालों में बैंड या हेयर एक्सेसरीज लगाएं।

ये भी पढ़ें

इस विंटर बोल्ड लुक के लिए ट्राई बरगंडी मेकअप

आप भी ट्राई करें इस तरह का पार्टी मेकअप

55+ लेडीज यंग लुक के लिए फॉलो करें ऐसे स्टाइल और मेकअप

जानें ऑरेंज मैटेलिक आई मेकअप करने के स्टेप्स