अक्सर हम में से बहुत सारी महिलाएं जब मेकअप प्रोडक्टस खत्म होने लगते है तो प्रोडक्टस के अंत तक के हिस्से का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पातीे लेकिन अगर आप इक्नाॅमिकल टिप्स आजमाएं तो आप अपने मेकअप प्रोडक्टस को लंबे समय तक इस्तेमाल में ला सकती हैं। जैसे-

  • मेकअप का सामान थोड़ा ही खरीदें और जितना खरीदें उसका इस्तेमाल भी करें। मेकअप ब्रश दो तरह के होते हैं-एनिमल फाइबर ब्रश और सिंथैटिक ब्रश। सिंथैटिक ब्रश सस्ते होते हैं जबकि एनिमल फर ब्रश महंगे होते हैं। एनिमल फर के ब्रश से मेकअप करना आसान तो होता ही है साथ में यह मेकअप प्रोडेक्ट्स को बर्बाद होने से बचाता है। सिंथैटिक ब्रश में मेकअप प्रोडक्टस घुस जाता है और जल्दी नहीं निकलता इसलिए जब एक मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद दूसरा प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है तो कलर मिक्सिंग हो जाती है।
  • जब भी आप मेकअप करें बस एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि मेकअप ब्रश हमेशा साफ करके रखें और ब्रश की सहायता से थोड़ा प्रोडक्ट लेकर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • मेकअप में सबसे पहले आता है बेस।जब फाउंडेशन आपका कम होने लगे तो फाउंडेशन की बाॅटल को उल्टा करके रखना शुरु कर दें जिससे कि आप बाॅटल की अंत तक का फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकें। अगर ट्यूब हैं तो जब तक आप स्कवीज़ करके इस्तेमाल कर सकती हैं तब तक करें लेकिन जब अंत में फाउंडेशन ट्यूब से निकलना बंद हो जाए, तब टयूब को पीछे से कैंची की सहायता से काटकर अंत तक फाउंडेशन का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लूज़ पाउडर का इस्तेमाल लिड के द्वारा ही करें, लिड में छेद होते हैं जिनसे पाउडर थोड़ा निकलता है , वेस्ट नही जाता।
  • काॅम्पेक्ट पफ के साथ होता है इसलिए यह उतना वेस्ट नहीं होता है और अंत तक इस्तेमाल भी हो जाता है।
  • ब्लशआॅन ब्रश की सहायता से थोड़ा सा ब्लशर लें मगर चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड करें, इससे ब्लशआॅन की बचत होगी और आप नैचुरली खूबसूरत भी नजर आयेंगी। उंगली से ब्लशआॅन अच्छा ब्लैंड भी नहीं होता और वेस्ट भी ज्यादा होता है।
  • आंखों के मेकअप के लिए प्रैस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। लूज़ आईशैडो का इस्तेमाल करने से बचें।
  • जब भी लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें तो इसकी नेक को साफ करके ही बंद करें। अगर आपका आईलाइनर सूख गया है तो उसे टाइट बंद करके गर्म पानी के अंदर थोड़ी देर के लिए रख दें। आप फिर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे केक आईलाइनर का इस्तेमाल करें यह सूखता नहीं और ज्यादा देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मस्कारा का प्रयोग करने के बाद उसे अच्छे से बंद करके रखें। वैसे लिक्विड मस्कारा का इस्तेमाल करें। अगर मस्कारा सूख गया है तो कुछ सैकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें फिर  इसका इस्तेमाल करें।
  • अगर ब्रश से लिपस्टिक लगायें तो यह कम मात्रा में और होठों पर अच्छे से लग जाएगी। आप ब्रश से लिपस्टिक को अंत तक उपयोग में ला सकती है। लिक्विड लिपस्टिक को उल्टा करके रखें ताकि आप अंत तक उसका इस्तेमाल कर सकें।
  • लिपग्लाॅस ट्यूब वाला अच्छा होता है। जब वह खत्म होने लगे तो अंत में पीछे से उसे काटकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।