Orange Peel face pack
Orange Peel face pack

Orange Peel Face Pack: साइट्रस फैमिली में आने वाले जूस से भरे खट्टे-मीठे संतरे हर किसी का पसंदीदा फल हैै। अपने पोषक तत्वों खासकर विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों की वजह से संतरा सेहतमंद फल तो है ही इसके छिलके या ऑरेंज पील भी कम फायदेमंद नहीं हैं। फेस पैक के रूप में इनका उपयोग स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मिन मुंजाल के अनुसार स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ऑरेंज पील पाउडर से कई तरह के फेस पैक बनाए जा सकते हैं। इन्हें रेगुलर लगाने से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं जैसे- मैच्योर या झुर्रियों युक्त स्किन की टाइटनिंग और टोनिंग, सांवली या बेजान स्किन की समस्या, ऑयली स्किन में बनने वाला एक्सट्रा ऑयल या सीबम को अब्जॉर्ब कर पिंपल्स या एक्ने स्कार्स की समस्या आदि। इतना ही नहीं पिगमेंटेशन युक्त स्किन के पिगमेंटिड ब्लड को फैला कर बैलेंस करने में भी ऑरेंज पील पाउडर से बने फेस पैक बड़े फायदेमंद हैं।

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक-

ऑरेंज पील, ऑलिव ऑयल पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या बादाम रोगन 1 चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर लें। इसमें ऑलिव ऑयल या बादाम रोगन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
कैसे लगाएं- चेहरा अच्छी तरह धोकर उंगलियों के पोरों से तैयार पैक लगाएं। 10-15 मिनट लगे रहने दें। पानी से उंगलियां गीली करके चेहरे की क्लाॅक वाइज-एंटी क्लाॅक वाइज 5-8 मिनट मसाज करते हुए पैक उतारें। पानी से अच्छी तरह धो लें।

orange peel Face Pack
Orange Peel, Olive Oil Pack

ऑरेंज पील, शहद पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर 1 चम्मच, शहद- 1 चम्मच, कस्तूरी हल्दी- चुटकी भर
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर डालें। इसमें शहद और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। कुछ देर सूखने दें। क्लाॅक वाइज-एंटी क्लाॅक वाइज मसाज करते हुए पैक उतारें। पानी से अच्छी तरह धो लें।

नाॅर्मल स्किन के लिए फेस पैक-

ऑरेंज पील पाउडर, दही पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर 1 चम्मच, दही- 2 चम्मच,
विधि- कटोरी में पाउडर को दही के साथ मिक्स करके पैक तैयार करें।
कैसे लगाएं- साफ चेहरे पर तैयार पैक लगाएं। कुछ देर सूखनेे के बाद मसाज करते हुए पैक उतारें। पानी से अच्छी तरह धो लें। यह पैक स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को भी दूर करता है और माॅश्चराइज करता है। स्किन में इंस्टेट ग्लो लाने में सहायक है।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक-

ऑरेंज पील पाउडर,गुलाब जल,ओरेंज जूस पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, गुलाब जल- आधा चम्मच, ऑरेंज जूस- आधा चम्मच
विधि-ऑरेंज पील पाउडर में गुलाब जल और ऑरेंज जूस डाल कर अच्छी तरह मिलाएं।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ा सूखने पर मसाज करते हुए पैक उतारें। पानी से अच्छी तरह धो लें।

Orange Peel face Pack
Orange Peel Powder, Rose Water, Orange Juice Pack

ऑरेंज पील पाउडर,दूध,नारियल तेल पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 2 चम्मच, कच्चा दूध- 1 चम्मच, नारियल तेल- 1 छोटा चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर डालें। इसमें कच्चा दूध और नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
कैसे लगाएं- तैयार पैक लगाने से पहले चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ करके पौंछ लें। पैक लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें। गीली उंगलियों से मसाज करते हुए उतारें। पानी से अच्छी तरह धो लें।

रंग निखारने के लिए फेस पैक :

ऑरेंज पील पाउडर, ग्लिसरीन पैक
सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, ग्लिसरीन- आधा छोटा चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील और ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट बाद मसाज करते हुए उतार लें और चेहरा धो लें।

ऑरेंज पील पाउडर,दूध, शहद और नींबू पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, शहद- आधा छोटा चम्मच, नींबू का रस- 8-10 बूंदें, कच्चा दूध
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर डालें। इसमें नींबू का रस और शहद डाल कर अच्छी तरह मिलाएं। थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। सूखने पर हल्के गीले हाथों से मसाज करते हुए उतार लें। पानी से चेहरा धो लें।

ऑरेंज पील पाउडर, बेसन, हल्दी पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, बेसन- 1 छोटा चम्मच, कस्तूरी हल्दी- चुटकी भर, दही- 1 छोटा चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील, बेसन, हल्दी और दही डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज घुमाते हुए मसाज करें। 10-15 मिनट बाद मसाज करते हुए उतार लें और चेहरा धो लें।

orange peel face pack
Orange peel powder, turmeric pack

स्किन एक्सफोलिएट करने या डेड स्किन को हटाने के लिए फेस पैक :

ऑरेंज पील पाउडर,चंदन पाउडर पैक :

सामग्री- ओरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, चंदन पाउडर- 1 चम्मच, नींबू का रस 3-4 बूंदे, गुलाब जल- 2 छोटे चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर डालें। इसमें चंदन पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
कैसे लगाएं- तैयार पैक को साफ चेहरे पर क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज मसाज करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट सूखने दें। हाथ गीले करके हल्की मसाज करते हुए उतारें। पानी से चेहरा धो लें।

ऑरेंज पील पाउडर, ऐलोवेरा जैल, गुलाब जल पैक :

सामग्री- ओरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, ऐलोवेरा जैल- 1 छोटा चम्मच, गुलाब जल- 1-2 छोटे चम्मच
विधि- कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर डालें। इसमें ऐलोवेरा जैल, गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं
कैसे लगाएं- तैयार पैक को साफ चेहरे पर क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज 4-5 मिनट मसाज करते हुए लगाएं। पानी से चेहरा धो लें।

ऑरेंज पील पाउडर, अखरोट, चंदन पाउडर फेस पैक :

सामग्री- ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच, अखरोट का पाउडर – 1 चम्मच, चंदन पाउडर- 1 चम्मच, गुलाब जल- 2 छोटे चम्मच , नींबू का रस- 4-5 बूंदें
विधि- कटोरी में ओरेंज पील, अखरोट और चंदन पाउडर डालें। इनमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं- चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। तैयार पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट गीले हाथों से मसाज करते ुहुए उतार लें। पानी से चेहरा धो लें।

इन खास बातों का रखें ध्यान : संतरे के छिलके से बने फेस पैक आंखों के नीचे और ऊपर के एरिया में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वहां की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है। संतरे में छिलकों में मौजूद सिट्रिक एसिड बहुत स्ट्रांग होता है इससे आंखों पर इफेक्ट पड़ सकता है। चेहरे के आंखों के आस-पास के एरिया को छोड़ कर पूरे चेहरे, कोहनियों, घुटनों, गर्दन या जहां जरूरत समझे लगा सकते हैं।

Leave a comment