स्टेप 1-
इस लुक के लिए क्लींजर से पहले चेहरे को क्लीन करके प्राइमर लगाएं, फिर उसके बाद कंसीलर और मार्वल फाउंडेशन लगाकर अच्छे से मर्ज करें।
 
स्टेप 2-
आई मेकअप में आईलिड पर राइस पेपर शेड या नेचुरल शेड का शाइनिंग आईशैडो लगाएं, फिर आईलैशेज लगाकर मस्कारे से सेट करें।
 
स्टेप 3- 
इसके बाद काजल व आईलाइनर लगाएं।
 
स्टेप 4- 
ब्रोंज कलर के ब्लशर से ब्लश ऑन करें और फेस कट्स को भी हाईलाइट करें।
 
स्टेप 5-
 लिप मेकअप में आप पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं, इसके बाद ज्वेलरी पहनें।