बादाम का तेल होंठों के लिए बहुत अच्छा होता है और दिन में 2-3 बार होंठों पर बस एक बूंद से मालिश करने से काफी मदद मिलेगी।

स्क्रब

निम्नलिखित सामग्री लें और एक एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करें-

  • 50 ग्राम शहद
  • 20 ग्राम या 4 चम्मच चीनी
  • 5 मिली लीटर गुलाब जल
  • 5 मिली वनीला एसेंस

विधि

एक साथ सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं और लगभग आधा चम्मच लें और लिप स्क्रब के रूप में उपयोग करें। शहद प्रकृति के सबसे शक्तिशाली मॉइस्चराइजर्स में से एक है। चीनी त्वचा को एक्सफोलिएट और मुलायम बनाने में मदद करती है और गुलाब जल आपके होंठों को कोमल और टोंड रखने में मदद करता है।

चॉप्ड लिप्स के लिए

कई लोग फटे होंठों से परेशान रहते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि रात में 3-4 दिनों के लिए होंठों पर स्पष्ट मक्खन लगाएं। आपको तत्काल अंतर दिखाई देगा। इसके अलावा आप थोड़ा शहद लगा सकते हैं और बहुत गर्म पानी पीने से बचें।

डार्क लिप्स के लिए

काले होंठ किसी को भी नहीं पसंद होते हैं। लेकिन होंठों के काले होने का कारण भी होता है। हम डेली लिप्सटिक लगाते हैं, उसमें केमिकल्स होते हैं, जिस कारण लिप्स काले हो जाते हैं।

काले होंठों के लिए उपाय

विधि

इसे दिन में कई बार होंठों पर लगाएं।

आप लिप मास्क भी बना सकते हैं जो होंठों को हल्का करने में मदद करेगा-

सामग्री:

  • 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट
  • 1 चम्मच कच्चा आलू, कद्दूकस किया हुआ
  • आधा नींबू का रस
  • 1 चम्मच ताजा क्रीम

विधि

सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं और होंठों पर इस का एक कोट लगाएं।

10 मिनट के लिए छोड़ दें और साफ पानी से धो लें।

सप्ताह में 2-3 बार लगाएं।

ये भी पढें

जानें कैसे बोटॉक्स और फिलर आपके चेहरे को बनाए ‘खूबसूरत’

ग्लोइंग चेहरा पाना है तो अपनाएं नारियल पानी फेस टोनर

गुलाब जल से मुँहासो को दूर भगाएं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।