कलौंजी से लंबे करें बाल, ऐसे करें इस्तेमाल: Kalonji for Hair
Benefits of Kalonji for Hair

बालों में कलौंजी का इस्तेमाल कैसे करें?

बालों के लिए कलौंजी काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आप बालों की कई परेशानियां दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?

Kalonji for Hair : कलौंजी का इस्तेमाल भारतीय किचन में काफी ज्यादा किया जाता है। पराठे का स्वाद बढ़ाना हो या फिर मठरी का, हर किसी में कलौंजी को जरूर शामिल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कलौंजी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसके प्रयोग से आप बालों की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। जी हां, आयुर्वेद में कलौंजी का काफी महत्व होता है, जो बालों को बेजान होने से रोक सकता है। इसके अलावा बालों के लिए कलौंजी कई तरह से फायदेमंद हो सकती है। कई लोग बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल हेयर ऑयल के रूप में करते हैं। आइए जानते हैं बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कलौंजी और कैसे करें इसका प्रयोग

Kalonji for Hair: बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कलौंजी?

कलौंजी में कई तरह के पोषक तत्व जैसे- कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके बालों को पोषण प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही कलौंजी में करीब 15 तरह के अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो आपके बालों को डैमेज होने से रोक सकते हैं।

इतना ही नहीं, नियमित रूप से कलौंजी के सेवन से आपके बालों को भरपूर रूप से प्रोटीन प्राप्त होता है, जो बालों को सॉफ्ट बनाए रखने में प्रभावी हो सकता है। ऐसे में अगर आप कलौंजी का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके बालों के लिए काफी प्रभावी माना जा सकता है।

Kalonji for Hair
Benefits of Kalonji for Hair

बालों की किन परेशानियों को दूर कर सकता है कलौंजी?

  • बालों में कलौंजी का इस्तेमाल करने से आपके बालों की नमी बरकरार रहती है। इससे बालों की चमक बढ़ सकती है।
  • उलझे बालों के लिए आप कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों की फ्रिजीनेस को दूर कर सकता है।
  • डैमेज हुए बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप कलौंजी का प्रयोग करें।
  • कलौंजी हेयर मास्क और ऑयल लगाने से आपके दोमुंहे बालों की परेशानी दूर हो सकती है।
Hair Problems Solutions
Hair Problems

बालों में कैसे लगाएं कलौंजी?

आपको कलौंजी का इस्तेमाल बालों में कैसे करना हैं, यहां जानिए:

कलौंजी हेयर ऑयल

बालों में आप कलौंजी का प्रयोग हेयर ऑयल के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच कलौंजी लें। इसे 1 कप नारियल तेल में डालकर अच्छी तरह से पका लें। इसके बाद इस तेल में थोड़ा सा पसंदीदा एसेंशियल ऑयल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद जब भी आप बाल धोएं, तो इससे करीब 30 मिनट पहले अपने बालों में यह तेल लगाएं। इससे बालों की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Kalonji Hair Oil
Kalonji Hair Oil Benefits

बालों में लगाएं कलौंजी हेयर मास्क

बालों के लिए कलौंजी हेयर मास्क भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच कलौंजी को अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसके पाउडर को छान लें। अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को अपने बालों में लगा लें। करीब 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके बाल काफी ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी होंगे।

Hair Mask
Kalonji Hair Mask

बालों के लिए कलौंजी काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको कलौंजी से किसी भी तरह की एलर्जी है, तो बालों में इसका प्रयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।