धूप से टैन हो चुकी त्‍वचा को मिनटों में साफ कर देगा ये पैक, बस यू करें तैयार: Tan Removal Face Pack
Tan Removal Face Pack Credit: Istock

Tan Removal Face Pack: धूप हमारे शरीर के लिए जितनी जरूरी होती है उतनी ही त्‍वचा के लिए नुकसानदायक। अधिक धूप के संपर्क में आने से कई बार त्‍वचा काली और बेजान नजर आने लगती है। यूवी किरणें हमारी त्‍वचा की नमी छीन लेती हैं जिससे त्‍वचा संबंधित कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं जैसे हाइपरपिग्‍मेंटेशन और काले धब्‍बे। हालांकि मार्केट में कई तरह की टैन रिमूवल क्रीम उपलब्‍ध हैं लेकिन सन टैन हटाने के लिए नेचुरल और घरेलू उपचार अधिक प्रभावी माने जाते हैं। हालांकि ये नुस्‍खे पूरी तरह से टैन को खत्‍म नहीं करते लेकिन काफी हद तक त्‍वचा को साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं टैन रिमूवल और स्किन व्‍हाइटनिंग पैक के बारे में।

शहद और पपीते का पैक

Tan Removal Face Pack
Tan Removal Face Pack-honey and papaya pack

शहद और पपीता सिर्फ हेल्‍थ के लिए ही नहीं बल्कि त्‍वचा के लिए भी वरदान होता है। पपीते में एक्‍सफोलिएटिंग और ब्‍लीजिंग एजेंट होता है जो त्‍वचा का कालापन दूर करने में मदद करता है। वहीं शहद एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होता है जो टैन हटाने का काम कर सकता है।

पैक बनाने की विधि:

इस पैक को बनाने के लिए पपीते के 5 टुकड़े लें और इसमें 1 बड़ा चम्‍मच शहद मिलाएं। इन दोनों सामग्रियों को एक बाउल में अच्‍छी तरह चिकना होने तक मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपनी त्‍वचा के टैन वाले हिस्‍से पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Read More : नेशनल अवार्ड जीतने वाली इन अभिनेत्रियों के फैशन स्टाइल का हर कोई है कायल: Fashionable Award Winning Actresses

दही और टमाटर का पैक

दही और टमाटर एक प्रभावशाली घरेलू नुस्‍खा है जो टैनिंग हटाने का काम बखूबी कर सकता है। आपको बता दें कि टमाटर में विटामिन सी और एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो त्‍वचा को क्‍लीन करके रंग को निखारता है। वहीं दही त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने का काम करता है।

पैक बनाने की विधि:

पैक को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर के छिलके को हटा दें और इसमें दो बड़े चम्‍मच दही मिलाएं। इसका एक स्‍मूद पेस्‍ट बनाएं और टैनिंग वाली जगह पर 25-30 मिनट के लिए लगाएं। पैक सूख जाने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

हल्‍दी और चंदन पैक

टैन में लगाएं ये पैक
Tan Removal Face Pack-turmeric and sandalwood pack

हल्‍दी में कई पोषक तत्‍व होते हैं जो त्‍वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। वहीं चंदन और नारियल तेल त्‍वचा को हाइड्रेटेड और कोमल बनाने का काम करता है। ये दोनों ही सामग्री टैनिंग को हटाने में मदद करती हैं।

पैक बनाने की विधि:

हल्‍दी और चंदन पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो चम्‍मच नारियल तेल, 2 बड़े चम्‍मच चंदन पाउडर और 1 चम्‍मच हल्‍दी मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पैक को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें।

ओटमील और छाछ पैक

ओटमील एक हेल्‍दी मिलट में से एक है जो आपके शरीर के लिए ही नहीं बल्कि त्‍वचा के लिए भी लाभदायक हो सकता है। ओटमील में लैक्टिक एसिड होता है जो त्‍वचा को मुलायम बनाने और रंगत सुधारने में मदद कर सकता है। वहीं छाछ त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने का काम कर सकता है।

पैक बनाने की विधि:

पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्‍मच ओटमील लें और उसमें ½ कप पानी डालकर भिगो दें। फिर भीगे हुए ओटमील में 3 चम्‍मच छाछ डालें और एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को टैनिंग पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। पैक सूख जाने पर इसे पानी से धो लें।