हेअर प्रोडक्ट्स चुनें सावधानी से

शैंपू और कंडीशनर चुनने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ताकि विशेषज्ञ आपके बालों के लिए सही उत् पाद चुनने में आपकी मदद कर सके।

रोज बालों को धोएं

घुंघराले बालों को साफ रखना जरूरी हो जाता है क्योंकि गंदे होने पर इनके उलझने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि बालों के गंदा होने से पहले ही आप उन्हें धो लें।

गीले बालों में कंघी करें

घुंघराले बालों में हल्का गीला होने पर ही कंघी कर लें, इससे बाल कम उलझेंगे और टूटेंगे भी कम। बालों को सूखा कर कंघी ना करें।

नियमित रूप से तेल लगाएं

घुंघराले बाल ड्राई ही होते हैं। ऐसे बालों में तेल लगाने के दौरान विशेषतौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि इनमें तेल आसानी से स्कैल्प तक पहुंच नहीं पाता है इसलिए नियमित रूप से तेल मसाज देते रहें।

ब्रश करने से बचें

स्ट्रेट बालों में तो आप बार-बार कंघी कर सकते हैं लेकिन घुंघराले बालों में बार-बार कंघी करना नुकसानदेह हो सकता है।

कंडीशनर का इस्तेमाल

घुंघराले बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे कल्र्स आपस में कम उलझेंगे और टूटेंगे भी कम।

टॉवेल से बालों को न रगड़ें

बालों को सुखाने के लिए सॉफ्ट कॉटन वाली टॉवेल यूज करें। सुखाते समय बालों को टॉवेल से न रगड़ें बल्कि बालों को कॉटन टॉवेल से पोंछते हुए सुखाएं।

कर्ली बालों के लिए हेयर स्‍टाइल

कर्ली बालों के लिए कई तरह के हेयर स्‍टाइल चुने जा सकते हैं, लेकिन आप इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि आपके चेहरे के अनुसार कौन सा हेयर-स्‍टाइल ज्‍यादा ठीक रहेगा। हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं, जो कर्ली बालों को परफेक्ट लुक दे सकते हैं-

  • सेंटर के बालों की पोनी टेल बनाएं और बाकी बालों को खुला रखें।
  • अगर आप चाहें तो बालों यूं सिंपल खुला भी रख सकती हैं।
  • कर्ली बालों में आप फिश टेल भी बना सकती है, जो काफी स्टनिंग लुक देता है।
  • बालों को हल्का स्ट्रेट करके उन्हें सेट करें।
  • जैल लगाकर कर्ली बालों को रेट्रो लुक दें, जो पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देगा।
  • बालों में जैल लगाकर उन्हें सेट करें और फिर टॉप पर हाफ बन बनाएं।
  • प्रिटी लुक पाने के लिए फ्रंट बालों को दोनों साइड करके उन्हें पीछे की तरफ पिनअप करें।
  • फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाते वक्त हाई पोनीटेल बनाएं।
  • फ्रंट बालों को दोनों साइड फ्रेंच बनाकर पीछे पोनीटेल बनाएं।
  • कूल लुक पाने के लिए हाई बन बनाएं।
  • हाई बन बनाएं, जो काफी आसान हेयरस्टाइल है और कूल लुक भी देगा।
  • साइड पाॄटग करके एक साइड के फ्रंट बालों को लेकर कान के पीछे पिनअप करें।
  • बालों को एक साइड पर रखें जो डिफरेंट लुक देगा।
  • फ्रंट बालों को स्ट्रेट करके पफ बनाएं और फिर साइड के बाल लेकर पोनी टेल बनाएं और उन्हें पिनअप करें।

ये भी पढ़ें

HairCare Tips: अब सफेद बालों को कहें बाय-बाय

DIY: शिकाकाई से करें बालों की देखभाल

DIY: बालों को लम्बे और मुलायम बनाएं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।