Eyeshadow Combination
Eyeshadow Combination

Eyeshadow Combination: किसी भी मेकअप लुक में सबसे अहम होता है आंखों का मेकअप। लड़कियां फ्लॉलेस और परफेक्ट मेकअप के लिए आईशैडो लगाना कभी नहीं भूलतीं। वैसे अब कलर कॉम्बिनेशन आईशैडो का ट्रेंड हैं। लेकिन ये ट्रैंड तभी परफेक्ट लगेगा जब आपने कॉम्बिनेशन आईशैडो के लिए सही रंगों का चुनाव किया है। क्योंकि कलर कॉम्बिनेशन आईशैडो के लिए सही रंगों का चुनाव न करना आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है। यहां हम आपको ट्रेंडी आईशैडो के लिए कलर कॉम्बिनेशन बता रहे हैं, जिनसे आप खूबसूरत मेकअप लुक पा सकती हैं।

Also read : इन आई मेकअप से बनाएं मेकअप को ट्रेंडी: Trendy Eye Makeup

ब्लैक एंड पर्पल

Eyeshadow Combination
Black and Purple Eyeshadow Combination

आंखों को स्मोकी और क्लासी लुक देने के लिए ब्लैक एंड पर्पल कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा है। नाईट पार्टी हो, वेडिंग पार्टी हो या आप खुद ब्राइड हैं तो इस ब्लैक एंड पर्पल कलर आईशैडो कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई करें। इसके अलावा आप इस कॉम्बिनेशन को शिमर में भी चुन सकती हैं।

ब्राउन एंड कॉपर

नाईट या डे पार्टी में आंखों को वॉर्म लुक देने के लिए ब्राउन एंड कॉपर कॉम्बिनेशन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आजकल यंग लड़कियां ही नहीं 50 की उम्र की महिलाओं को भी ये कलर कॉम्बिनेशन काफी पसंद आता है। ब्राउन आईशैडो लगाने के बाद ऊपर से शिमर में कॉपर आईशैडो लुक को बहुत ही खूबसूरत बनाएगा।

मैरून एंड ब्लैक

Eyeshadow Combination
Maroon and Black Eyeshadow Combination

बोल्ड और हॉट लुक पसंद करने वाली लड़कियां इस कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर आईलाइनर मैरून एंड ब्लैक आईशैडो में चार चांद लगा देगा। इस न सिर्फ वेस्टर्न बल्कि इंडियन ड्रेस के मेकअप के साथ भी बहुत सूंदर लगेगा।

पिंक एंड रोज गोल्ड

ये कलर कॉम्बिनेशन काफी लाइट और फ्लॉलेस नजर आता है। ये किसी भी रंग की ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो सकता है। अगर आप अपने मेकअप को हल्का और नेचुरल रखना चाहती हैं तो पिंक एंड रोज गोल्ड कॉम्बिनेशन का आईशैडो आपके लिए ही है।

ऑरेंज एंड गोल्डन

Orange and Golden Eyeshadow Combination
Orange and Golden Eyeshadow Combination

थोड़ा ब्राइट और कुछ हटकर पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। इस कॉम्बिनेशन को अप्लाई कर आप अपने मेकअप को सभी से अलग दिखा सकती हैं, जो हर प्रकार के भारतीय कपड़ों पर खूबसूरत नजर आएगा।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...