बाल को है देखभाल की जरूरत, बताते है ये साइन
हम आपको आज बालों के ऐसे संकेत के बारे में बताएँगे जो बताते है कि आपको अब बालों की अच्छी देखभाल की जरूरत है।
Sign of Damaged Hairs: महिलाओं के लिए बाल की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। ज्यादातर, हम खुद को खुबसूरत दिखाने के लिए चेहरे की तो अच्छी देखभाल कर लेते है लेकिन बालों को नज़रंदाज़ कर देते है। लेकिन ये नज़रंदाज़गी ही आपके बालों को डमेज कर देती है। समय के साथ आपके बाल भी आपको संकेत देते है कि उन्हें अब देखभाल की जरूरत है इसीलिए इनकी पहचान कर सही समय पर ही इनको ट्रीट करने से आपके बालों की खूबसूरती बनी रहती है। हम आपको आज बालों के ऐसे संकेत के बारे में बताएँगे जो बताते है कि आपको अब बालों की अच्छी देखभाल की जरूरत है।
बूढ़े होते बाल

उम्र के साथ स्किन और बालों में बदलाव होते ही है लेकिन जब ये बदलाव आपकी उम्र से 2 कदम आगे नज़र आये तो समझ लेना चाहिए कि आपके बालों में पोषण की कमी है और उसे देखभाल की जरूरत है।
दोमुंहे बाल

जब आपके बाल दो मुहें नज़र आने लगे तो ये आपको समझ लेना चाहिए कि अब आपके बालों में ट्रीमिंग की जरूरत है। इन दो मूहों बालों की वजह से बालों की ग्रोथ में लगाम लग जात्ती है अगर आप महसूस कर रहे है कि आपके दो मुहें बाल नज़र आने लगे है तो आपको तुरंत उसे ट्रीम करा लेना चाहिए।
पतले बाल

जब भी आपके बालों में अन्दर से पोषण की कमी होती है तो वो पतले और बेजान नज़र आने लगते है। ऐसे में आपको पोषण के साथ साथ अच्छे प्रोटीन की जरूरत है।
बेजान बाल

आपके बाल अगर बेजान नज़र आने लगे है तो ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए की अब आपको अब मेकओवर के लिए जाना चाहिए।
पोनी में चोटी के शेप हो जाये वी

बालों की कमजोरी देखने के लिए जब आप ये नोटिस करते है कि पोनी बनाने पर आपकी चोटी वी शेप में आ रही तो ये बालों की कमी का संकेत है। ऐसे में आपको तुरंत बालों के मेकओवर के’ लिए सोच लेना चाहिए।
बालों का बहुत ज्यादा झड़ना

जब आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे तो बालों को मेकओवर करने की जरूरत समझ लेना चाहिए। इसके लिए आपको ज्यादा नही बस एक बार ट्रीम करवा लेना चाहिए। जिससे बालों का झाड़ना काफी हद तक रुक जाएगा।
डैंड्रफ हो बहुत ज्यादा

जब आपके सर में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो तो आप बालों में ट्रीम लेकर भी डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती है।
हेयरकलर पड़ने लगे फीका

हेयरकलर करवाकर बालों को नया लुक देना आज का ट्रेंड बना हुआ है लेकिन समय के साथ साथ बालों के कलर फिंके पड़ने लगते है। ऐसे में आप बालों के मेकओवर के जरिये बालों को अच्छे दिखा सकते।
लोग बालों की तारीफ़ करना करें बंद

आपके खुबसूरत बालों को देखकर लोगों की तारीफ़ अपने आप निकल जाती है लेकिन अगर आपके तारीफ़ के काबिल बालों को लोगों की तारीफ़ मिलना बंद हो जाए तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके बल खुबसूरत दिखना बंद हो गये है। ऐसे में आपको अपने बालों की ख़ास देखभाल शुरू कर देनी चाहिए।
बालों को लेकर आत्मविश्नास की कमी

अच्छे हेयर्स के साथ आप में अच्छे आत्मविश्वास भी बनता है और जब आपको आपके बाल बेरुखे लगने लगे जिसे देख आपका मन उदास होने लगे तो आपको बेहतरीन मेकओवर लेने की जरूरत है।
