ये 10 संकेत बताते है आपके बालों को खास देखभाल की है जरूरत: Sign of Damaged Hairs
Sign of Damaged Hairs

बाल को है देखभाल की जरूरत, बताते है ये साइन

हम आपको आज बालों के ऐसे संकेत के बारे में बताएँगे जो बताते है कि आपको अब बालों की अच्छी देखभाल की जरूरत है।

Sign of Damaged Hairs: महिलाओं के लिए बाल की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। ज्यादातर, हम खुद को खुबसूरत दिखाने के लिए चेहरे की तो अच्छी देखभाल कर लेते है लेकिन बालों को नज़रंदाज़ कर देते है। लेकिन ये नज़रंदाज़गी ही आपके बालों को डमेज कर देती है। समय के साथ आपके बाल भी आपको संकेत देते है कि उन्हें अब देखभाल की जरूरत है इसीलिए इनकी पहचान कर सही समय पर ही इनको ट्रीट करने से आपके बालों की खूबसूरती बनी रहती है। हम आपको आज बालों के ऐसे संकेत के बारे में बताएँगे जो बताते है कि आपको अब बालों की अच्छी देखभाल की जरूरत है।

बूढ़े होते बाल

Sign of Damaged Hairs
Faded hairs sign of damaged

उम्र के साथ स्किन और बालों में बदलाव होते ही है लेकिन जब ये बदलाव आपकी उम्र से 2 कदम आगे नज़र आये तो समझ लेना चाहिए कि आपके बालों में पोषण की कमी है और उसे देखभाल की जरूरत है।

दोमुंहे बाल

Split ends sign of damaged hairs
Sign of Damaged Hairs-Split ends sign of damaged hairs

जब आपके बाल दो मुहें नज़र आने लगे तो ये आपको समझ लेना चाहिए कि अब आपके बालों में ट्रीमिंग की जरूरत है। इन दो मूहों बालों की वजह से बालों की ग्रोथ में लगाम लग जात्ती है अगर आप महसूस कर रहे है कि आपके दो मुहें बाल नज़र आने लगे है तो आपको तुरंत उसे ट्रीम करा लेना चाहिए।

पतले बाल

less weightage sign of damaged hairs
less weightage sign of damaged hairs

जब भी आपके बालों में अन्दर से पोषण की कमी होती है तो वो पतले और बेजान नज़र आने लगते है। ऐसे में आपको पोषण के साथ साथ अच्छे प्रोटीन की जरूरत है।

बेजान बाल

Shine less hairs sign of damaged hairs
Shine less hairs sign of damaged hairs

आपके बाल अगर बेजान नज़र आने लगे है तो ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए की अब आपको अब मेकओवर के लिए जाना चाहिए।

पोनी में चोटी के शेप हो जाये वी

Sign of hair damaged
Sign of hair damaged

बालों की कमजोरी देखने के लिए जब आप ये नोटिस करते है कि पोनी बनाने पर आपकी चोटी वी शेप में आ रही तो ये बालों की कमी का संकेत है। ऐसे में आपको तुरंत बालों के मेकओवर के’ लिए सोच लेना चाहिए।

बालों का बहुत ज्यादा झड़ना

Too much hairfall
Too much hairfall

जब आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे तो बालों को मेकओवर करने की जरूरत समझ लेना चाहिए। इसके लिए आपको ज्यादा नही बस एक बार ट्रीम करवा लेना चाहिए। जिससे बालों का झाड़ना काफी हद तक रुक जाएगा।

डैंड्रफ हो बहुत ज्यादा

dandruff sign
Too much dandruff sign of unhealthy hairs

जब आपके सर में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो तो आप बालों में ट्रीम लेकर भी डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती है।

हेयरकलर पड़ने लगे फीका

Dull Hair colors
Dull Hair colors

हेयरकलर करवाकर बालों को नया लुक देना आज का ट्रेंड बना हुआ है लेकिन समय के साथ साथ बालों के कलर फिंके पड़ने लगते है। ऐसे में आप बालों के मेकओवर के जरिये बालों को अच्छे दिखा सकते।

लोग बालों की तारीफ़ करना करें बंद

hairs beauty
hairs beauty

आपके खुबसूरत बालों को देखकर लोगों की तारीफ़ अपने आप निकल जाती है लेकिन अगर आपके तारीफ़ के काबिल बालों को लोगों की तारीफ़ मिलना बंद हो जाए तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके बल खुबसूरत दिखना बंद हो गये है। ऐसे में आपको अपने बालों की ख़ास देखभाल शुरू कर देनी चाहिए।

बालों को लेकर आत्मविश्नास की कमी

hair damaged
hair damaged

अच्छे हेयर्स के साथ आप में अच्छे आत्मविश्वास भी बनता है और जब आपको आपके बाल बेरुखे लगने लगे जिसे देख आपका मन उदास होने लगे तो आपको बेहतरीन मेकओवर लेने की जरूरत है।         

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...