
पेरिस ब्यूटी की नई रेंज मैजिकल की कलरफुल और स्टाइलिश लॉन्जरी का प्रदर्शन करती मॉडल्स।
लॉन्जरी शो की कोरियोग्राफर रचना सिक्का ने कहा, मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस शो के लिए महिलाएं इतनी उत्साहित होंगी। पर जब यह शो गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में धमाल कर गया। ग्रोवरसंस के डायरेक्टर सिद्धार्थ ग्रोवर कहते हैं, हम नई इनोवेशन और फ्रेशनेस के साथ पेरिस ब्यूटी रेंज को मार्केट में लेकर आए हैं, जिसमें हमने कई कलर्स का इस्तेमाल किया है। अपनी रेंज को बनाने के लिए हम बहुत रिसर्च व सर्वे करते हैं ताकि हम अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर सकें।
करें गृहलक्ष्मी यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब-
https://www.youtube.com/channel/UC3fdFljRmecB3nd6tYmq4ow#sthash.CdgT4mwi.dpuf
