कॉफ़ी का इस्तेमाल कई मायने में हमारी त्वचा के लिए लाभदायक है। ये त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में और निखार लाने में कारगर साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कॉफी हमारी स्किन और बालों को किस तरह से खूबसूरत बनाती है-
कॉफ़ी और शहद
कॉफी में शहद मिलाकर इसे स्क्रब की तरह से इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाती है। साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करके ड्राइनेस की समस्या को दूर करती है। चेहरे पर कॉफी से मसाज करने से ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स का समस्या दूर होती है।
कॉफ़ी और मेहंदी
मेंहदी में कॉफी मिक्स करके बालों में लगाएं और सूखने पर बालों को धो लें इससे झड़ते बालों की समस्या दूर होकर बालों में अच्छा कलर और चमक आ जाएगी। .
कॉफी और टी-ट्री-ऑयल
कॉफी के पाउडर में टी-ट्री-ऑयल मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से बढ़ती उम्र के लक्षण कम हो जाते हैं और चेहरे पर चमक भी आती है।
कॉफी का पेस्ट
थकान की वजह से आंखों के नीचे हल्की सूजन उभर आई है तो काॅफी पाउडर का पतला पेस्ट लगाएं या कॉफी के पानी में कॉटन के पैड भिगोकर आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्किल कम होने में भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें –कॉफ़ी फेशियल से घर पर पाएं जादुई निखार
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
