Two photos of Sara Ali Khan: one posing with her mother Amrita Singh, and another posing with friend Orhan Awatramani.
Two photos of Sara Ali Khan: one posing with her mother Amrita Singh, and another posing with friend Orhan Awatramani.

Summary: सारा अली खान के साथ झगड़े पर ओरी बोले- अमृता ने मुझे ट्रॉमा दिया है

बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों एक नया विवाद गरमाया हुआ है। सारा अली खान के साथ चल रही अनबन के बीच ओरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमृता सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें मानसिक रूप से चोट पहुंचाई है।

Sara Ali Khan and Orry Fight: बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी कब बदल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। यहां रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से बिगड़ भी जाते हैं। फिलहाल इंडस्ट्री में सारा अली खान और ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी के बीच तगड़ा विवाद चर्चा में बना हुआ है। मामला इतना बढ़ चुका है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, ओरी लगातार सोशल मीडिया के जरिए सारा और उनके परिवार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में ओरी ने बयान दिया कि अगर सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह उनसे माफी मांगती हैं, तो वह पुरानी बातों को भुलाने के बारे में सोच सकते हैं। आईए जानें आखिर पूरा विवाद क्या है।

ओरी ने सारा अली खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ समय पहले ही सारा को अनफॉलो कर दिया था, जबकि इब्राहिम को तो मैं कई सालों से फॉलो ही नहीं कर रहा हूं। अगर मैं सारा के साथ दोस्ती का दिखावा करता हूं, तो इसका मतलब होगा कि मैं उस ट्रॉमा को नजरअंदाज कर रहा हूं, जो मुझे उनकी मां से मिला है। और अब मैं ऐसा नहीं कर सकता।” हालांकि, जब ओरी से पूछा गया कि आखिर अमृता सिंह ने उन्हें किस तरह का ट्रॉमा दिया, तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली और कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।

वहीं, ओरी ने हाल ही में सारा अली खान के करियर पर तंज कसा था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने उनकी इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। दरअसल, 25 जनवरी को ओरी ने एक रील शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक ऐसा टॉप पहना हुआ था जिस पर बोल्ड स्लोगन लिखा था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में उस स्लोगन को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर ओरी ने जवाब में सारा अली खान की फिल्मों को लेकर तंज कस दिया। ओरी का यह कमेंट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

जब इस मजाक पर ओरी से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे गलत मानने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्होंने कोई हद पार करने वाली बात नहीं कही, बल्कि सिर्फ सारा अली खान के करियर पर हल्के अंदाज़ में मजाक किया था। ओरी ने यह भी जोड़ा कि उन्हें यकीन है सारा को इससे बुरा नहीं लगा होगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों को लेकर अक्सर मीम्स बनते रहते हैं।

ओरी ने साफ कहा कि उनका विवाद सारा अली खान और इब्राहिम के साथ है, लेकिन यह मामला तभी सुलझ सकता है जब अमृता सिंह उनसे माफी मांगें। उनके मुताबिक, ऐसा होने पर ही वह पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के बारे में सोच सकते हैं।

ओरी पिछले कुछ समय से सारा अली खान पर ताने मारते और उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। एक रील में उन्होंने सारा, उनकी मां अमृता सिंह और पलक तिवारी के नाम ऐसे तरीके से दिखाए, जिसे लोगों ने गलत माना। दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत अगस्त 2025 से मानी जाती है। कहा जाता है कि सारा के बर्थडे पर ओरी ने उन्हें विश करते हुए कुछ ऐसी फोटो शेयर कर दी थीं जो सारा को पसंद नहीं आईं, और यहीं से दोनों के रिश्ते खराब होने लगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...