Top 5 fashion trends of 2026 and tips on how to style them
Top 5 fashion trends of 2026 and tips on how to style them

Summary: 2026 में ये फैशन ट्रेंड बनेंगे हिट, जानिए इन्हें स्टाइल करने का तरीका

फैशन हर साल बदलता रहता है और नए कपड़े, रंग और स्टाइल लोगों को आकर्षित करते हैं। 2026 में भी कई नए ट्रेंड्स आने वाले हैं जो अलग दिखने और स्टाइलिश दिखने का मौका देंगे।

Fashion Trend Of 2026: आजकल लोग सिर्फ वही पुराने कपड़े पहनना नहीं चाहते, बल्कि कुछ नया और अलग पहनना पसंद करते हैं। आने वाले समय में कपड़ों के रंग, डिज़ाइन और पहनने के तरीके में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। लोग अब ऐसे कपड़े चुनेंगे जो दिखने में आकर्षक हों और जिनसे उनका आत्मविश्वास भी बढ़े। तो चलिए जानते हैं कि साल 2026 में कौन से कपड़े, स्टाइल और रंग सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले हैं।

2026 में फैशन पेस्टल रंगों से हटकर चटक रंगों की तरफ जा रहा है। पीला, लाल, हरा और नीला जैसे रंग कपड़ों में खूब देखने को मिलेंगे। ऐसे रंग पहनने से लुक ज्यादा एनर्जेटिक और कॉन्फिडेंट लगता है। अगर आप रोज़मर्रा की लाइफ में इसे अपनाना चाहते हैं तो पूरा आउटफिट ब्लिंगी न रखें, बल्कि सिर्फ एक कपड़ा जैसे कुर्ता, टॉप या जैकेट डार्क शेड में पहनें और बाकी कपड़े सादे रखें ताकि लुक बैलेंस में रहे

2026 में सिंपल और मिनिमल फैशन की जगह हैवी आउटफिट का स्टाइल देखने को मिलेगा। इस ट्रेंड में ब्राइट फैब्रिक, मोटे लेदर, फेदर और बड़े डिजाइन शामिल हैं। यह फैशन उन लोगों के लिए है जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं। इस स्टाइल को अपनाने के लिए आप अपने आउटफिट में एक हैवी कपड़ा एड कर सकते हैं, जैसे बड़ा नेकलेस, स्टेटमेंट इयररिंग्स या ब्राइट स्कर्ट, और बाकी लुक को थोड़ा सादा रखें ताकि ओवरड्रेस न लगे।

झूलते हुए टैसल और फ्रिंज वाले कपड़े 2026 में फिर से फैशन में लौट आए हैं। स्कर्ट, दुपट्टे, बैग और ड्रेसेज़ में यह डिजाइन बहुत खूबसूरत लगता है और कपड़ों में मूवमेंट लाता है। यह ट्रेंड पुराने और नए दोनों स्टाइल को जोड़ता है। अगर आप इसे अपनाना चाहते हैं तो फ्रिंज वाला बैग या टैसल लगा दुपट्टा पहन सकते हैं, जिससे आपका सिंपल आउटफिट भी स्टाइलिश दिखेगा।

इस साल कपड़ों की बनावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फ्रिल्स, रफल्स, लेयर्स और रुचिंग वाले कपड़े फैशन में रहेंगे। अलग-अलग फैब्रिक और डिजाइन को मिलाकर पहनना भी ट्रेंड में है। यह स्टाइल बहुत क्रिएटिव है और हर किसी के लिए अलग दिख सकता है। इसे अपनाने के लिए आप एक लेयर्ड टॉप को सादी पैंट के साथ पहनें या फ्रिल वाला कुर्ता चुनें, ताकि लुक ज्यादा भारी भी न लगे और ट्रेंडी भी दिखे।

ट्रेंच कोट फिर से फैशन में आ गया है और यह हर मौसम में काम आने वाला कपड़ा है। 2026 में इसे नए रंगों, नए फैब्रिक और बेल्ट वाले डिजाइन में देखा जा रहा है। यह कोट सिंपल आउटफिट को भी क्लासी बना देता है। अगर आप इसे पहनना चाहते हैं तो हल्के रंग का ट्रेंच कोट लें जिसे जींस, ड्रेस या सलवार-सूट के ऊपर भी आसानी से पहना जा सके, ताकि आपको ज्यादा इस्तेमाल मिल सके।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...