Akshaye Khanna started film Mahakali shooting after leaving Drishyam 3 pictures from set viral
Akshaye Khanna started film Mahakali shooting after leaving Drishyam 3 pictures from set viral

Overview: दृश्यम 3 से अलग होते ही अक्षय खन्ना ने शुरू की महाकाली की शूटिंग

अक्षय खन्ना फिल्म महाकाली के साथ अपना तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म के सेट पर देखा गया।

Akshaye Khanna Started Mahakali Shooting: विवादों की आग और नए प्रोजेक्ट्स की चमक के बीच बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ ‘दृश्यम 3’ से उनके अचानक बाहर होने पर फिल्म गलियारों में कड़वाहट घुली हुई है, वहीं दूसरी तरफ अक्षय ने अपनी नई पारी की तैयारी पूरी कर ली है। अब वह हिंदी सिनेमा के दायरे से बाहर निकलकर तमिल इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म महाकाली की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 

महाकाली के साथ अक्षय खन्ना की नई शुरुआत

अक्षय खन्ना के फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि वे फिल्म ‘महाकाली’ के साथ अपना तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म के सेट पर देखा गया, जहां वह पौराणिक पात्र असुर गुरु शुक्राचार्य के अवतार में नजर आएंगे। साल 2025 में जब इस फिल्म से उनका लुक सामने आया था, तो उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब डायरेक्टर पूजा कोल्लुरु ने सेट से एक सेल्फी शेयर कर आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि अक्षय ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है।

महाकाली बनेगी टॉलीवुड की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 

यह फिल्म ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ (PVCU) का एक अहम हिस्सा है, जिसे टॉलीवुड की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म कहा जा रहा है। इसमें भूमि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता है, खासकर अक्षय खन्ना को एक शक्तिशाली पौराणिक किरदार में देखने के लिए।

दृश्यम 3 छोड़ने पर हुआ था विवाद

एक तरफ अक्षय अपनी नई फिल्म में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ ‘दृश्यम 3’ को लेकर विवादों का साया कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक एक दिन पहले प्रोजेक्ट छोड़ दिया, जिससे मेकर्स को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दृश्यम 3 के मेकर्स ने अक्षय खन्ना पर कसा तंज

कुमार मंगत ने तीखा वार करते हुए यहां तक कह दिया कि ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता अक्षय के सिर चढ़ गई है। उन्होंने अभिनेता को लीगल नोटिस भेजते हुए उनकी कार्यशैली को ‘टॉक्सिक’ तक कह डाला। इतना ही नहीं, मेकर्स का कहना है कि ‘सेक्शन 375’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों ने ही अक्षय के डूबते करियर को सहारा दिया था, लेकिन आज वही एक्टर फिल्म की टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

अक्षय का शांत रुख

इतने गंभीर आरोपों और फिल्म इंडस्ट्री में छिड़ी तीखी बहस के बावजूद अक्षय खन्ना ने चुप्पी साधे रखी है। वह विवादों पर टिप्पणी करने के बजाय अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। ‘धुरंधर’ में उनकी परफॉरमेंस को जिस तरह सराहा गया, उसने यह साबित कर दिया कि वह एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘महाकाली’ के जरिए क्या अक्षय खन्ना साउथ में भी अपनी धाक जमा पाएंगे? 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...