Summery- फरहाना ने गौरव की जीत पर सवाल उठाए
बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट ने विजेता गौरव खन्ना को अयोग्य बताया और उनके शांत व्यक्तित्व की तुलना अपने सफर से की।
Farhana Bhatt on Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 की जीत का खुमार अभी भी दर्शकों के मन में है, लेकिन शो की रनर-अप फरहाना भट्ट ने विजेता गौरव खन्ना (Bigg Boss Season 19 Winner) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फरहाना ने फिल्मीज्ञान को इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्हें लगता है कि गौरव इस जीत के हकदार नहीं हैं। उनका मानना है कि गौरव ने शो में कभी ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे उन्हें विजेता माना जा सके। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह शो टीवी पर प्रसारित होता है और गौरव के अपने दर्शक हैं, इसलिए उनके वोटों का सम्मान करना चाहिए।
फरहाना भट्ट का आत्मविश्वास और दर्शकों का प्यार
फरहाना भट्ट ने अपने बिग बॉस 19 सफर के बारे में बताते हुए कहा, “हालांकि मेरे हाथ में ट्रॉफी नहीं है, लेकिन मैं इस सीजन की स्टार हूँ। लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझे ट्रॉफी से ज्यादा खुशी इस प्यार में मिली। जैसा कि लोग कहते हैं, यह सीजन फरहाना भट्ट का सीजन है।” फरहाना ने अपनी एक्टिविटी, ड्रामा और घर में होने वाले विवादों के बावजूद दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
गौरव खन्ना की शांत और संयमित जीत
जहां फरहाना ने घर में अपने आप को साबित करने के लिए हंगामा और ड्रामा किया, वहीं गौरव खन्ना अपने पूरे सफर में अधिकतर शांत और संयमित रहे। उन्होंने शो के अंत तक अपनी बिसात दिखाते हुए, बिग बॉस की ट्रॉफी और 50 लाख की इनामी राशि अपने नाम की। उनके साथियों अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी ने जीत के तुरंत बाद उन्हें गले लगाकर खुशी जताई। सलमान खान ने भी उनके संयमित और संतुलित व्यक्तित्व की तारीफ की।
विजेता को लेकर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
शो खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर गौरव की जीत और फरहाना के बयान को लेकर चर्चा लगातार जारी है। दर्शक अपने-अपने मत रख रहे हैं; कुछ लोग फरहाना की राय से सहमत हैं तो कुछ गौरव की जीत का जश्न मना रहे हैं। यह विवाद दर्शकों के बीच बिग बॉस 19 के प्रभाव और लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है।
तान्या मित्तल का ग्रैंड फिनाले पर तंज
7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें टॉप 5 प्रतियोगी तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे थे। फिनाले में तान्या चौथे पायदान पर रहीं, जबकि गौरव खन्ना ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। शुरुआत से ही तान्या और बाकी प्रतियोगियों ने गौरव के शो में योगदान पर सवाल उठाए। मीडिया से बातचीत में तान्या ने फिर से उस पुरानी टिप्पणी को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था, “जीके अब क्या करेगा?” उनका यह तंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस के बीच चर्चा का नया विषय बन गया।
बिग बॉस 19 का यह सीजन क्यों था खास ?
इस सीजन ने कई ट्विस्ट और ड्रामे पेश किए, लेकिन रनर-अप फरहाना भट्ट ने हमेशा अपने आत्मविश्वास, जज्बे और स्पष्ट व्यक्तित्व से सबका ध्यान खींचा। गौरव खन्ना ने शांत और समझदार अंदाज में जीत हासिल की। दोनों की तुलना और बहस ने दर्शकों को लगातार जोड़कर रखा।
