ED chargesheets Elvish-Fazilpuria
ED chargesheets Elvish-Fazilpuria

Overview: ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। यह केस म्यूजिक वीडियो में साँपों के व्यावसायिक इस्तेमाल से जुड़ा है। ED ने आरोप लगाया है कि दोनों ने इस अवैध काम से करोड़ों कमाए और उनकी ₹55 लाख की संपत्ति जब्त की गई है, जिसे 'अपराध से अर्जित आय' माना गया है।

ED Files Chargesheet Against Elvish and Fazilpuria: प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में दोनों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर दी है।

ED की चार्जशीट में मुख्य आरोप

ईडी ने यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बाद की है। चार्जशीट में एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर म्यूजिक वीडियो में साँपों और उनके जहर का व्यावसायिक इस्तेमाल करने का आरोप है। यह वन्यजीवों के अवैध उपयोग और शोषण से जुड़ा मामला है। ईडी की जांच में पुष्टि हुई है कि आरोपितों ने इस व्यावसायिक इस्तेमाल के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं। ईडी ने इस आय को अपराध से अर्जित आय (PMLA) मानते हुए कार्रवाई की है।

म्यूजिक वीडियो

ED chargesheets Elvish-Fazilpuria
ED chargesheets Elvish-Fazilpuria

फाजिलपुरिया ने अपने गाने ’32 बोर’ में कथित तौर पर साँपों का इस्तेमाल किया था। ईडी की जांच के अनुसार, एक कंपनी ने फाजिलपुरिया को चार गानों के लिए करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि एल्विश ने भी यूट्यूब वीडियो से लाखों कमाए।

ED द्वारा की गई कार्रवाई

ईडी ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपितों की संपत्तियों को पहले ही जब्त कर लिया था। संपत्ति कुर्की ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें फाजिलपुरिया की जमीन और दोनों के बैंक खातों में जमा राशि शामिल है।

पूछताछ

ईडी ने इस मामले में एल्विश और फाजिलपुरिया को पहले भी लखनऊ जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। चार्जशीट में चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके संचालक को भी सह-आरोपी बनाया गया है।

आगे की कार्यवाही

ईडी ने यह आरोप पत्र गुरुग्राम स्थित पीएमएलए कोर्ट में दाखिल किया है। कोर्ट द्वारा चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को अदालत में तलब किया जाएगा।

रेव पार्टी मामला

यह मामला रेव पार्टियों में साँपों के जहर की कथित सप्लाई से जुड़े कोबरा कांड (नोएडा पुलिस FIR) से उपजा है, जिसमें एल्विश यादव को पहले गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...