Summary: ट्रोल की टिप्पणी से आहत होकर अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने व्लॉगिंग से लिया ब्रेक
अर्चना पूरन सिंह के नक्शे-कदम पर चलते हुए बेटे आर्यमन सेठी ने भी व्लॉगिंग शुरू की थी और देखते ही देखते उनके वीडियोज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा। हालांकि अब आर्यमन ने यूट्यूब से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है।
Archana Puran Singh Son: रियलिटी शो और फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाने वाली अर्चना पूरन सिंह अब यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं। अर्चना के बाद उनके बेटे आर्यमन सेठी ने भी अपना व्लॉगिंग चैनल शुरू किया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। लेकिन अब आर्यमन ने इस चैनल से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। इस ब्रेक के पीछे की वजह भी खास है, जिसे उन्होंने खुद एक खास म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए बताया है। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
फैंस को दिल से धन्यवाद
अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी वीडियो पोस्ट करते हुए उन सभी फैंस का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो ‘मधुबाला’ के लिए भी धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि इस गाने को उनके भाई आयुष्मान सेठी ने डायरेक्ट किया था और उनकी गर्लफ्रेंड योगिता इस वीडियो में नजर आई थीं। हालांकि कुछ लोगों को यह गाना पसंद नहीं आया, लेकिन आर्यमन ने इस बात को खुले दिल से स्वीकार किया।
नेगेटिव कमेंट्स पर रिएक्शन
आर्यमन ने बताया कि उन्हें कुछ नेगेटिव कमेंट्स ने थोड़ी तकलीफ जरूर दी। यहां तक कि एक यूज़र ने उन्हें सलाह दे दी कि वो अपना प्रोफेशन ही बदल लें। लेकिन आर्यमन ने इस बात को दिल से स्वीकार करते हुए कहा कि वो दूसरों को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि अपने दिल की सुनकर काम करते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सबको उनका काम पसंद आए या नहीं वो वही करेंगे जो उन्हें अच्छा लगे।
ब्रेक लेने की वजह
वहीं, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वह कुछ समय के लिए यूट्यूब से ब्रेक ले रहे हैं ताकि चैनल के अगले फेज़ की प्लानिंग अच्छे से की जा सके। उन्होंने कहा कि सीज़न 1 खत्म हो गया है, अब थोड़ी तैयारी होगी और फिर जल्द ही वापसी होगी सीज़न 2 के साथ। भले ही अर्चना पूरन सिंह के बेटे यूट्यूब से ब्रेक ले रहे हों, लेकिन उनकी मां इन दिनों न सिर्फ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आती हैं, बल्कि अपनी पर्सनल यूट्यूब व्लॉगिंग साइट पर भी रोज़ाना कोई न कोई वीडियो ज़रूर शेयर करती हैं। उनके वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने दुबई वेकेशन की कुछ क्लिप्स शेयर की थीं, जहां वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही थीं।
आर्यमन की लव लाइफ
आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी एक्ट्रेस योगिता को डेट कर रहे हैं, जो ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले ही आर्यमन ने हैदराबाद जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज़ दिया था और इस दौरान अपने रिलेशनशिप को भी पब्लिकली कंफर्म कर दिया था। योगिता उनके कुछ अन्य व्लॉग्स में भी नजर आ चुकी हैं, और दोनों की इस प्यारी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है।

