Raksha Bandhan is a special occasion to celebrate the love between siblings You can try a desi look inspired by actress Munmun dutta also known as Babita Ji from the popular show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah to add a stylish twist to your festive outfit.
Munmun Dutta Ethnic Looks

Summary: इस रक्षा बंधन पर देसी स्टाइल में लाएं ट्विस्ट, बबीता जी से लें फैशन टिप्स

रक्षा बंधन का त्योहार रिश्तों के प्यार को सेलिब्रेट करने का खास मौका होता है। इस दिन लड़कियां नए कपड़े पहनकर सजना-संवरना पसंद करती हैं। आप रक्षा बंधन पर एक्ट्रेस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी से इंस्पायर देसी लुक जरूर ट्राय करें।

Munmun Dutta Ethnic Looks: रक्षा बंधन जैसा प्यारा और खास त्योहार हर लड़की के लिए खुद को खूबसूरत और सबसे अलग दिखाने का एक बेहतरीन मौका होता है। इस दिन सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनका लुक थोड़ा हटकर और खास हो, ताकि सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रहें। अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता से इंस्पायर देसी स्टाइल जरूर अपनाएं। उनका देसी लुक सादगी और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो हर फेस्टिवल पर न सिर्फ अलग नज़र आता है, बल्कि बेहद ग्रेसफुल भी लगता है। आइए देखते हैं उनके लुक्स।

एक फोटोशूट में मुनमुन ने येलो कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। ब्राइट येलो लहंगे पर किया गया गोल्डन बॉर्डर वर्क उसे और भी रिच लुक दे रहा था। उन्होंने इस लुक को हैवी ट्रेडिशनल ईयररिंग्स, न्यूड ग्लॉसी मेकअप और सॉफ्ट वेव्स वाले खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था। उनका लाइट और फ्रेश मेकअप लुक उनके चेहरे की चमक को और निखार रहा था।

मुनमुन दत्ता ने इस फोटो में नेवी ब्लू अनारकली सूट पहना था, जिसमें सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और मिरर वर्क की डिटेल है। इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप, स्मोकी आंखें, न्यूड-पिंक लिपस्टिक और सॉफ्ट वेवी़ बालों के साथ पूरा किया था। यह आउटफिट शादी, पार्टी या त्योहारी अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी रक्षा बंधन पर ये लुक ट्राई कर सकते हैं।

मुनमुन दत्ता ने ग्रीन रंग का खूबसूरत बांधनी प्रिंट लहंगा पहना है। इस लहंगे में बंधनी डिज़ाइन थी, जो बहुत ही रंग-बिरंगी और फेस्टिव लग रही थी। लहंगे के किनारों पर गोल्डन बॉर्डर था, जो इसे और भी रिच लुक दे रहा था। उन्होंने इस लुक को सॉफ्ट वेव्स वाले खुले बालों, एथनिक झुमकों और रेड लिपस्टिक के साथ पूरा किया, जिससे उनका पूरा स्टाइल रक्षा बंधन जैसे त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा था।

एक्ट्रेस ने एक इवेंट के दौरान नेवी ब्लू कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लहंगे में सिल्वर और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का शानदार काम किया गया था, जो इसे बहुत ही फेस्टिव बना रहा था। उन्होंने इस लुक को सटल मेकअप, स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया था। बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा गया था और झुमकों के साथ मुनमुन ने लुक को एक एथनिक टच दिया। उनका यह लुक किसी फेस्टिव मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

मुनमुन दत्ता येलो चिकनकारी शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सूट पर सफेद चिकनकारी और मिरर वर्क की कढ़ाई की गई है। इस शरारा सूट की फ्लोई स्कर्ट और कुर्ते की डिज़ाइन ने इसे बेहद एथनिक बना दिया। उन्होंने इस लुक को न्यूड मेकअप, हल्के ब्लश, न्यूड-पिंक लिपस्टिक और बंधे बालों के साथ स्टाइल किया था, साथ में झुमके पहनकर लुक को और भी खूबसूरत बनाया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...