Farah Khan is having fun in Maldives with cook Dilip fans are happy to see the pictures
Farah Khan is having fun in Maldives with cook Dilip fans are happy to see the pictures

Overview: कुक दिलीप के साथ मालदीव में मजे कर रही हैं फराह खान

फराह और दिलीप ने मिलकर एक नया ट्रैवल शो शुरू किया है, जिसमें वे दुनिया के कोने-कोने में घूमते हैं, वहां की स्थानीय संस्कृति को समझते हैं और ढेर सारी मजेदार एक्टिविटीज का लुत्फ उठाते हैं। हाल ही में, ये जोड़ी मालदीव की सैर पर निकली और इस व्लॉग को देखकर फैंस सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं, "काश हमें भी फराह जैसी मेंटर मिलती!"

Farah Khan is Having Fun in Maldives with Cook Dilip: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ जो व्लॉग बनाती हैं, वो सिर्फ वीडियो नहीं, बल्कि लाखों दिलों को जीतने वाली कहानियां बन चुके हैं। उनकी जुगलबंदी ने हमेशा दर्शकों को हंसाया है, लेकिन अब ये जोड़ी एक कदम आगे निकल गई है!

फराह और दिलीप ने मिलकर एक नया ट्रैवल शो शुरू किया है, जिसमें वे दुनिया के कोने-कोने में घूमते हैं, वहां की स्थानीय संस्कृति को समझते हैं और ढेर सारी मजेदार एक्टिविटीज का लुत्फ उठाते हैं। हाल ही में, ये जोड़ी मालदीव की सैर पर निकली और इस व्लॉग को देखकर फैंस सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं, “काश हमें भी फराह जैसी मेंटर मिलती!”

दिलीप का पहला इंटरनेशनल ट्रिप

फराह और दिलीप का मालदीव व्लॉग शुरू से आखिर तक हंसी और रोमांच से भरा है। इसकी शुरुआत दिलीप के नए पासपोर्ट को दिखाते हुए होती है, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी। मजाकिया अंदाज में वे कहते हैं कि शायद वे दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे जिसके पास ऐसा पासपोर्ट होगा। इसके बाद, दोनों को फ्लाइट में चढ़ते हुए देखते हैं। यह दिलीप का पहला इंटरनेशनल ट्रिप है, जिसकी एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी।

फराह और दिलीप का मजाकिया अंदाज

मालदीव पहुंचते ही, फराह ने दर्शकों को अपने मैनेजर कल्प से मिलवाया। लेकिन हैरानी तब हुई जब दिलीप ने बताया कि उनका भी अपना एक मैनेजर है! जी हाँ, मजा तब और दोगुना हो गया जब दिलीप के मैनेजर ने उनके लिए एक आलीशान प्राइवेट वाटर विला बुक कर दिया, जबकि फराह को मजाक में एक “छोटा कमरा” मिला। ये पल दर्शकों के लिए खूब मनोरंजक रहे और फराह-दिलीप की मजाकिया केमिस्ट्री ने इसमें चार चांद लगा दिए।

दिलीप का बॉलीवुड अंदाज और मालदीव का जलवा

इसके बाद तो दिलीप के लिए यह पूरा अनुभव किसी बॉलीवुड फिल्म के सेट जैसा था! वे गर्व से अपने सुनहरे बालों को दिखाते हुए, खुद को “विदेशी” कहते हैं, और समुद्र से निकलते हुए नाटकीय अंदाज में किनारे पर पोज देते हैं। दोनों ने बनाना बोट राइड और जेट स्कीइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का मजा लिया — हालांकि, इसमें सिर्फ दिलीप ही हिस्सा ले पाए, क्योंकि इसकी व्यवस्था उनके मैनेजर ने की थी। 

ईद का जश्न और मालदीवियन जायका

यह जोड़ी माफुशी द्वीप भी गई, जहां फराह ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पारंपरिक मालदीवियन नृत्य प्रस्तुत किया। उनके नृत्य से प्रभावित होकर, दिलीप ने मजाक में कहा, “मैडम, आप इतना अच्छा नाचती हो, कोरियोग्राफर क्यों नहीं बन जातीं?” यात्रा के अंत में, वे एक स्थानीय व्यक्ति के घर गए और वहां की स्वादिष्ट मालदीवियन चिकन करी बनाना सीखा। व्लॉग के एंड में दोनों पारंपरिक मालदीवियन पोशाक पहनकर और साथ में ईद मनाते हुए दिखाई दिए। एक दिल को छू लेने वाले पल में, फराह दिलीप को चेरी खिलाती और गोलगप्पे खाते हुए दिखाई देती हैं, जब वे मालदीव में एक “भारतीय स्ट्रीट मार्केट” में घूमते हैं। यह दृश्य उनकी दोस्ती और आपसी सम्मान को बखूबी दर्शाता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...