Summary: समांथा रूथ प्रभु की 10वीं की मार्कशीट वायरल, शिक्षक ने बताया ‘स्कूल की शान
क्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु की क्लास 10 की मार्कशीट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट कार्ड में उनके गणित में 100 में से 100 नंबर और अन्य विषयों में भी बेहतरीन अंक देख फैंस हैरान रह गए। मार्कशीट पर एक शिक्षक ने उन्हें "स्कूल के लिए एसेट" बताया, जिसकी खूब सराहना हो रही है।
Samantha Prabhu Marks Viral: समांथा रूथ प्रभु फिर से चर्चा में हैं, कहा जा रहा है कि उन्होंने तलाक के समय नागा चैतन्य से एलीमनी में 200 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इधर समांथा की क्लास 10 की मार्कशीट भी वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट कार्ड को देखकर सबका यही कहना है कि समांथा पढ़ाई में भी खूब होशियार रही हैं।
समांथा रूथ प्रभु की मार्कशीट
Darling Samantha marksheet.. School, college padikum pothu epdi oru actress ah varum ethir pathurukamatanga… pic.twitter.com/j8fATKfjok
— Raj (@rajmurugan161) July 14, 2016
समांथा रूथ प्रभु की एक्टिंग की तारीफ सब करते हैं लेकिन हम में से बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वह पढ़ाई में कैसी थी। अब एक्ट्रेस की क्लास 10 की मार्कशीट की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें स्पष्ट रूप से उनके नंबर देखे जा सकते हैं, जिसे देखकर सब हैरत में पड़ गए। अब तक जहां लोग समांथा की एक्टिंग की प्रशंसा करते रहे हैं, वहीं उनका यह वायरल हो रहा रिपोर्ट कार्ड उनके एक बिल्कुल नए पहलू को उजागर करता है। वो यह कि समांथा एक शानदार और होशियार छात्रा रही हैं और उनका अकादमिक रिकॉर्ड भी उतना ही जानदार रहा है।
कितने नंबर हैं समांथा रूथ प्रभु की मार्कशीट में?
समांथा रूथ प्रभु की यह वायरल मार्कशीट क्लास 10 की है, जिसमें उन्हें सभी विषयों में गजब के नंबर आए हैं। गणित में 100, अंग्रेजी में 90, तमिल/हिंदी में 88 और इतिहास में 91 शामिल हैं। समांथा को सबसे कम नंबर अंग्रेजी में 74 मिले हैं, लेकिन उनके फैंस सिर्फ नंबर को सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। इस रिपोर्ट कार्ड पार उनके एक शिक्षक द्वारा हाथ से लिखा गया नोट भी खूब वायरल हो रहा है।
मार्कशीट पर क्या लिखा शिक्षक ने?
इस मार्क शीट पर समांथा के शिक्षक ने उनके लिए एक कमाल का कमेंट लिखा है। इस शिक्षक ने एक सरल लेकिन प्यार भरी प्रशंसा में लिखा है, “स्कूल के लिए एसेट”, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फैंस से प्रशंसा की बाढ़ ला दी है। समांथा के शिक्षक का यह कमेन्ट बताता है कि वह बचपन से ही अपनी पढ़ाई और अन्य चीजों को लेकर कितनी गंभीर रही हैं।
समांथा के फैंस के कमेन्ट्स
समांथा के इस रिपोर्ट कार्ड की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की दिल छू लेने वाले रीएक्शन आने लगे। उनके फैंस न केवल उनकी पढ़ाई को सेलिब्रेट किया, बल्कि अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया। कई लोगों ने उनकी विनम्रता की प्रशंसा की।
क्या लिखा समांथा ने?
समांथा ने खुद अपनी ट्रेडमार्क विनम्रता और ह्यूमर के साथ इसका जवाब दिया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने अपने इस रिपोर्ट कार्ड की फोटो शेयर की और लिखा, “हा हा, यह फिर से सामने आया। ओह।” समांथाहाल ही में “सिटाडेल: हनी बनी” में वरुण धवन के साथ नजर आईं। वह वेब सीरीज “रक्त ब्रह्मांड” और अपनी अगली फिल्म “बंगाराम” पर भी काम कर रही हैं। समांथा का यह वायरल रिपोर्ट कार्ड बताता है कि बचपन में जो मेहनत की जाती है, वह जिंदगी भर आपकी छवि का हिस्सा बन जाती है और समांथा इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।
