Summary: प्री-वेडिंग लुक के लिए बेस्ट गाउन डिज़ाइंस: फ्लोरल, प्रिंटेड और केप स्लीव्स में पाएं रॉयल टच
शादी से पहले के फंक्शन्स और फोटोशूट्स के लिए गाउन एक परफेक्ट चॉइस बनते जा रहे हैं। चाहे आप फ्लोरल प्रिंट चाहें, सिंपल प्रिंटेड लुक या फिर केप स्लीव्स वाला रॉयल स्टाइल – हर गाउन आपकी पर्सनैलिटी में ग्लैम जोड़ता है।
Pre Wedding Look: शादी के दिन की तरह ही प्री-वेडिंग फंक्शन्स और फोटोशूट भी हर दुल्हन के लिए बेहद खास होते हैं। इन पलों को यादगार बनाने के लिए महिलाएं हर चीज़ में परफेक्शन चाहती हैं, फिर चाहे वो लोकेशन हो, मेकअप हो या आउटफिट। आजकल महिलाएं सिर्फ ट्रेडिशनल लहंगे या साड़ियों तक ही सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि वे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने में भी पीछे नहीं हैं।
अगर आप भी अपने प्री-वेडिंग लुक में कुछ नया और ग्लैमरस ट्राई करना चाहती हैं, तो गाउन एक शानदार विकल्प हो सकता है। गाउन न सिर्फ रॉयल लुक देता है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी एक अलग ही शाइन देता है। नीचे हम आपको कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग गाउन डिजाइनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप प्री-वेडिंग फंक्शन या फोटोशूट में पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट गाउन

फ्लोरल प्रिंट्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। खासकर प्री-वेडिंग जैसे रोमांटिक मौकों के लिए यह प्रिंट एकदम परफेक्ट माना जाता है। फ्लोरल गाउन में आप एकदम फ्रेश, एलिगेंट और नेचुरल ब्यूटी की तरह नजर आएंगी। आप चाहें तो इसे स्लीवलेस या रफल स्लीव्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी फैशनेबल नजर आएगा।
इस ड्रेस को पहनते समय आप सिंपल ज्वेलरी जैसे राउंड शेप ईयररिंग्स के साथ इसे मैच कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में क्लासी बन या फिर हल्की लहरों वाले खुले बाल आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे। ऐसा गाउन खासतौर पर आउटडोर फोटोशूट्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होता है।
प्रिंटेड गाउन

अगर आप कुछ सिंपल और कंफर्टेबल चाहती हैं, तो प्रिंटेड गाउन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह आपको एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है, साथ ही यह बहुत ही कम्फर्टेबल भी होता है। इस तरह का गाउन प्री-वेडिंग फंक्शन्स जैसे हल्दी, मेहंदी या सगाई जैसे इवेंट्स में पहना जा सकता है।
आप इस गाउन को हल्की-फुल्की ज्वेलरी जैसे पतली चैन, छोटे स्टड ईयररिंग्स या एक स्लीक ब्रेसलेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक न सिर्फ आकर्षक होगा, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। ऐसे गाउन की कीमत आमतौर पर 2500 से 5000 रुपये के बीच होती है और यह आसानी से ऑनलाइन या नजदीकी दुकानों में उपलब्ध रहता है।
केप स्लीव मैक्सी गाउन
अगर आप कोई ऐसा आउटफिट तलाश रही हैं जो आपको बाकी लोगों से बिल्कुल अलग और खास दिखाए, तो केप स्लीव वाला मैक्सी गाउन एक शानदार विकल्प है। इस ड्रेस में एक रॉयल टच होता है, जो खासकर फोटोशूट्स में बेहद आकर्षक दिखाई देता है। इसका फ्लोई स्टाइल और केप स्लीव्स आपको एक राजकुमारी जैसा लुक देते हैं।
आप इस गाउन को पेस्टल कलर, डार्क शेड्स या फिर सीक्विन वर्क जैसे डिटेलिंग में चुन सकती हैं। इसके साथ स्टेटमेंट लॉन्ग ईयरिंग्स और हाई हील्स पहनकर आप अपने लुक को और भी शानदार बना सकती हैं। यह ड्रेस आपको 1500 से 3000 रुपए की कीमत में मिल सकती है, जो इसे बजट के लिहाज से भी परफेक्ट बनाता है।
गाउन के साथ सही एक्सेसरीज़ और मेकअप भी है जरूरी
गाउन कितना भी सुंदर क्यों न हो, उसे सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ ही कंप्लीट लुक मिलता है। हल्का मेकअप, ग्लोइंग स्किन और न्यूड शेड्स आपके गाउन लुक को और भी स्टाइलिश बनाएंगे। अगर फोटोशूट आउटडोर है, तो लाइट मेकअप रखें और बालों को नेचुरल वेव्स या बन में स्टाइल करें।
