Luxury Trains in India

Luxury Trains in India: भारत में अधिकांश लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। ट्रेन की यात्रा बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई लग्जरी ट्रेनें भी हैं, जिसमें आलिशान होटलों जैसी सुविधा मिलती हैं।

ट्रेन में तो आपने सफर कई बार किया होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप ट्रेन में सफर करते हुए फाइव स्टार होटलों जैसी लग्जरी सुविधाओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं, तो आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं होगा।
लेकिन भारत में कई ऐसी लग्जरी ट्रेनें चलती हैं, जिनकी ठाठ-बाट किसी शानदार होटल से कम नहीं हैं। इन ट्रेनों में सफर करने पर आपको राजा-महाराजा जैसी फील भी जरूर आएगी और इनमें यात्रा करने का अनुभव आप जीवनभर नहीं भूल पाएंगे। आइए जानते हैं कि ये लग्जरी ट्रेनें कौन-कौन सी हैं और इसमें सफर करने के लिए आपको कितना भुगतान करना होगा।

पैलेस ऑन व्हील लग्जरी ट्रेन अपनी खूबसूरत डिजाइन के साथ-साथ राजस्थान का गौरव और यहां की संस्कृति के बारे में बताती है। इस शाही ट्रेन की शुरुआत 1982 में की गई थी, जो ब्रिटिश काल के
शाही ट्रेन के डिब्बों पर आधारित थी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होते हुए जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा जाती है। इसमें सफर करने का अनुभव यात्रियों के लिए राजमहल में घूमने के जैसा है। इसमें यात्रियों लिए लग्जरी रूम, रेस्तरां, बार, सलून
जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर आप इस शाही ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3.63 लाख से 9.42 लाख रुपये (किराये में फेरबदल संभव) का भुगतान करना होगा। आप पैलेस ऑन व्हील्स में सफर सितंबर के महीने से लेकर अप्रैल तक कर सकते हैं।
यह सफर 7 रात और 8 दिन का होता है, जिसमें 7 स्टेशन होते हैं। इस लग्जरी ट्रेन में भारतीय व्यंजनों में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही विकल्प उपलब्ध हैं।

Luxury Trains in India-Maharaja Express
Maharaja Express

आईआरसीटीसी के स्वामित्व में चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन है। जैसा इस ट्रेन का नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें यात्रियों के लिए बार, बटलर सॢवस, रेस्टोरेंट, लग्जरी रूम और बाथरूम की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह ट्रेन अक्तूबर से लेकर अप्रैल के महीने के बीच चलती है और इसमें लगभग 12 डेस्टिनेशन को कवर किया जाता है, जिनमें ज्यादातर जगहें राजस्थान की होती हैं। सफर के अलावा इस लग्जरी ट्रेन में शाही परिवार के
सदस्यों से मिलना, जयपुर में हाथी पोलो मैच में शामिल होना और खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों को देखने जैसा अनुभव शामिल है। इसमें 4 दिन और 3 रात के लिए डीलक्स केबिन का किराया
तकरीबन 36 हजार से लेकर 1.12 लाख रुपये तक का होता है।
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर दो रेस्टोरेंट भी हैं, पहला मोर महल रेस्टोरेंट और दूसरा रंग महल रेस्टोरेंट। इन दोनों ही रेस्टोरेंट की सजावट देखकर आप हैरान रह जाएंगे और इतना ही नहीं इसका खाना भी लाजवाब है।

इन रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यह है कि यहां खाना सोने की परत चढ़ाए गए बर्तनों में सर्व किया जाता है। इस लग्जरी ट्रेन से आप दिल्ली से आगरा, रणथंबोर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, वाराणसी, मुंबई की यात्रा कर सकते हैं।

the golden chariot
the golden chariot

द गोल्डन चॅरियट लग्जरी ट्रेन का उद्घाटन साल 2008 में किया गया था। इसमें दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य के साथ-साथ केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा घूमने का भी मौका मिलता है। इसका किराया लगभग 1.9 लाख रुपये से 4.41 लाख के बीच है। इस लग्जरी ट्रेन के अंदर शाही सजावट वाले एसी चैम्बर, बार, अलग-अलग व्यंजन वाले रेस्तरां, मिनी जिम, आयुवे र्दिक स्पा की सुविधाएं भी उपलब्ध है। साल 2013 में इस लग्जरी ट्रेन को ‘एशिया की अग्रणी लक्जरी ट्रेन के रूप
में भी समानित किया जा चुका है। यह ट्रेन पूरे साल नहीं चलती हैं, बल्कि इसमें यात्रा केवल अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने तक ही किया जा सकता है। इसका किराया लगभग 7.32 लाख रुपये है। इस शाही ट्रेन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के
भोजन का विकल्प उपलब्ध हैं।

Royal Rajasthan on Wheels
Royal Rajasthan on Wheels

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक प्रसिद्ध ट्रेन है। अगर आप राजस्थान के साथ-साथ इसके आसपास के राज्यों की सैर करना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस लग्जरी ट्रेन में 8 दिन और 7 रातों के लिए एक व्यक्ति को 3.78 लाख रुपये (बदलाव संभव) का भुगतान करना होता है। इस लग्जरी ट्रेन में सुपर डीलक्स स्यूटस, डीलक्स
सैलून, रेस्तरां बार, स्पा, बोर्ड रूम, वाई फाई आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस ट्रेन को ‘बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन’ के नाम से भी जाना जाता है।
यह लग्जरी ट्रेन भारतीय रेलवे के द्वारा चलाई जाती है। यह ट्रेन बाकी सभी लग्जरी ट्रेनों की
तुलना में थोड़ी कम लग्जरी वाली है, लेकिन इसमें भी रेस्टोरेंट, मसाज, लाइब्रेरी, किचन
और बॉथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको 2 लाख
रुपये का भुगतान करना होगा।

Some important tips for traveling in luxury trains in India
Some important tips for traveling in luxury trains in India

1.लग्जरी ट्रेनों में सीट बहुत ही जल्दी भर जाती हैं, इसलिए आप इनकी बुकिंग
समय से कर लें।
2.लग्जरी ट्रेन में यात्रा कई दिनों से लेकर कई हतों तक की होती है, इसलिए आप इसमें
यात्रा करने के लिए समय का ध्यान जरूर रखें।
3.लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने का अनुभव लेने के लिए आप अपने साथ
आरामदायक कपड़े, जूते, आवश्यक दवाइयां जरूर साथ लेकर चलें।
4.इन लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अपने साथ अपना पहचान पत्र जैसे- आधार
कार्ड, पासपोर्ट व वोटर कार्ड जरूर लेकर चलें।
5.लग्जरी ट्रेन में सफर का भुगतान करने के बाद भी आप अपने कार्ड के अलावा कुछ
कैश भी साथ जरूर रखें, क्योंकि सभी जगहों पर कार्ड स्वीकार नहीं किए जाते हैं। आपके
पास कैश रहने पर आपको सफर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

Deccan Odissi
Deccan Odissi

डेक्कन ओडिशी का नाम भी भारत की लग्जरी ट्रेनों की सूची में शामिल है। इसके द्वारा आप महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में यात्रा कर सकते हैं। इसके अंदर 5 स्टार होटल्स, रेस्टोरेंट्स के
साथ-साथ कई अलग-अलग लग्जरी कोच की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इसमें यात्रा करने के लिए 7.5 से 11.10 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

“आईआरसीटीसी के स्वामित्व में चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन है। जैसा इस ट्रेन का नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी मिलती हैं।”

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...