Aashiqui film actress Anu Agarwal supported Paresh Rawal on drinking urine said it is Amrit
Aashiqui film actress Anu Agarwal supported Paresh Rawal on drinking urine said it is Amrit

Overview: आशिकी फिल्म की अनु अग्रवाल ने परेश रावल का दिया साथ

Aashiqui film actress Anu Agarwal On Drinking Urine: हाल ही में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसके बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई थी। ‌परेश रावल ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने घुटनों का इलाज करने के लिए खुद का यूरिन पिया है। इसी कड़ी में अब आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी परेश रावल का साथ दिया है। ‌एक्ट्रेस ने परेश रावल का समर्थन करते हुए बताया कि उन्होंने भी एक समय पर अपने इलाज के लिए अपना खुद का यूरिन पिया था। ‌

Anu Aggarwal Shocking Revelation: हाल ही में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसके बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई थी। ‌परेश रावल ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने घुटनों का इलाज करने के लिए खुद का यूरिन पिया है। इसी कड़ी में अब आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी परेश रावल का साथ दिया है। ‌एक्ट्रेस ने परेश रावल का समर्थन करते हुए बताया कि उन्होंने भी एक समय पर अपने इलाज के लिए अपना खुद का यूरिन पिया था। ‌

यूरिन पीकर किया घुटनों का इलाज

हाल ही में परेश रावल ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी घुटनों की गंभीर चोट से उबरने के लिए अपना यूरिन पिया। परेश रावल को अजय देवगन के पिता एक्शन निर्देशक वीरू देवगन ने यूरीन पीने की सलाह दी थी। हालांकि, परेश रावल के इस खुलासे से इंटरनेट पर लोग काफी हैरान थे। 

अनु अग्रवाल ने भी पिया था यूरिन 

हाल ही में परेश रावल का समर्थन करते हुए अनु अग्रवाल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बातचीत में बताया, “बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अपना यूरिन पीना भी एक तरह का इलाज है, जिसे आम्रोली कहा जाता है। दरअसल, हठ योग में एक मुद्रा होती है, जिसे आम्रोली कहा जाता है। मैंने खुद भी इसका कई बार अभ्यास किया है। ‌हम लोगों ने कई बार इसका अभ्यास किया है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभ्यास का तरीका है।”

यूरिन में होते हैं एंटी-एजिंग गुण

एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान आपको अपना पूरा यूरिन नहीं पीना होता है, बल्कि उसका एक खास भाग पीना होता है। एक्ट्रेस ने कहा, “इस अभ्यास के लिए आपको अपने यूरिन का एक खास हिस्सा पीना होता है। दरअसल, यूरिन के बीच के हिस्से को ही इस अभ्यास में पिया जाता है, जिसे अमृत मान जाता है। यूरिन को एंटी एजिंग के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। इससे स्किन से झुर्रियां दूर रहती है और हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है। इसे ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाताहै। मैंने पर्सनली इसे आजमाया है और यह बहुत ही अच्छा इलाज है।”

योग का करती हैं समर्थन

एक्ट्रेस के इस बयान पर जब उनसे पूछा गया कि विज्ञान में तो इस तरह का कोई भी प्रथा नहीं है, जो यूरीन पीने वाले इलाज को समर्थन करती हो। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “विज्ञान है ही कितना पुराना? लगभग 200 साल। पर आप जानते हैं योग 10,000 सालों से है। ऐसे में आप किसकी बुद्धि पर भरोसा करेंगे। मैं तो योग का समर्थन करती हूं। मैं योग में ही जीती हूं।”

शूटिंग में लगी थी घुटने पर चोट

परेश रावल ने बताया कि घातक की शूटिंग के दौरान, अभिनेता राकेश पांडे के साथ एक सीन के दौरान वे घायल हो गए थे। डैनी डेन्जोंगपा और टीनू आनंद ने उन्हें नानावटी अस्पताल पहुंचाया। वीरू देवगन ने उन्हें हर सुबह अपना मूत्र पीना शुरू करने की सलाह दी। वीरू देवगन ने उनसे कहा था, “सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई समस्या नहीं होगी।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...