डेटिंग पार्टनर से शादी करते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर से शादी करने जा रही हैं तो इन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।
Dating Partner: डेटिंग और शादी में बहुत बड़ा अंतर होता है। इस अंतर को अधिकांश कपल शुरुआत में नहीं समझ पाते हैं और बाद में शादी के बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में लड़ते हैं। दरअसल उन्हें लगता है कि डेटिंग के दौरान उनके बीच चीजें जैसी हैं शादी के बाद भी वैसी ही रहेंगी, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। शादी के बाद कई नई जिम्मेदारियां आ जाती हैं, जिसकी वजह से कपल के बीच की चीजें बदल जाती हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर से शादी करने जा रही हैं तो इन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।
करियर के बारे में डिस्कस कर लें

डेटिंग के दौरान भले ही आपका पार्टनर आपको अपने करियर पर फोकस करने के लिए कहते होंगे, लेकिन यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि वे शादी के बाद भी ऐसा करें। इसलिए आप पहले ही अपने करियर गोल्स के बारे में डिस्कस कर लें, ताकि शादी के बाद आप दोनों के बीच किसी तरह की कोई गलतफहमी ना हो और आप बिना किसी टेंशन के अपने करियर के ऊपर ध्यान दे सकें।
शादी के लिए जल्दबाजी ना करें

आप किसी को डेट कर रही हैं इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप उससे शादी कर लें। शादी का निर्णय आप समय लेकर और सोच समझकर करें। जब आप अपनी तरफ से पूरी तरह से संतुष्ट ना हो जाए तब तक शादी का निर्णय ना लें। अगर आप जल्दबाजी दिखाती हैं और पार्टनर के बारे में अच्छे से नहीं जानने की कोशिश करती हैं तो ऐसा करना आपके लिए ही नुकसानदायक होता है।
झूठ बोलने की बिलकुल भी कोशिश ना करें

अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर के साथ शादी करने का निर्णय ले चुकी हैं तो कभी भूलकर भी अपने पार्टनर से झूठ बोलने की कोशिश ना करें और ना ही चीजें छुपाएँ। आपका ऐसा करना आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है और ऐसा भी हो सकता है कि सच्चाई जानने के बाद आपका पार्टनर आपसे शादी के लिए भी मना कर दें, इसलिए रिश्ते में ईमानदारी जरूर रखें।
परिवार के बारे में अच्छे से जानें

शादी केवल दो लोगों के बीच में नहीं होती है, बल्कि दो परिवारों की भी होती है। इसलिए आप पार्टनर के परिवार के बारे में भी अच्छे से जानने की कोशिश करें क्योंकि शादी के बाद आपको ही उस परिवार में रहना है। अगर आप अच्छे से नहीं जानेंगी और शादी के बाद पार्टनर के साथ लड़ाई करेंगी तो आपका ही रिश्ता टूटेगा और आपको ही परेशानी होगी। इसलिए परिवार के बारे में अच्छे से जानें और यह भी जानने की कोशिश करें कि वे इस रिश्ते से खुश हैं या नहीं। अगर वे इस रिश्ते से खुश नहीं हैं तो आप उन्हें दुखी करके शादी तुरंत ना करें, बल्कि पहले उनका विश्वास जीतें, उसके बाद उनके आशीर्वाद से ही शादी करें।
