ठंड में भी ऑफिस में दिखेंगी सबसे Hot, जब पहनेंगी वेलवेट सूट के ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन: Velvet Suits For Office
Velvet Suits For Office

Overview: ठंड में भी ऑफिस में दिखेंगी सबसे Hot, पहनें वेलवेट सूट के ये डिजाइन

Velvet Suit Designs For Ladies: सर्दियां आते ही फैशन स्टेटमेंट को बनाए रखना सबसे मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के चक्कर में महिलाएं अपनी पसंद के डिजाइनर सूट्स नहीं पहन पातीं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रोजाना ऑफिस जाने वाली महिलाओं को होती है। रोज हर दिन के लिए एक अलग आउटफिट पहन पाना मुश्किल हो जाता है।

Velvet Suits For Office: सर्दियां आते ही फैशन स्टेटमेंट को बनाए रखना सबसे मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के चक्कर में महिलाएं अपनी पसंद के डिजाइनर सूट्स नहीं पहन पातीं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रोजाना ऑफिस जाने वाली महिलाओं को होती है। रोज हर दिन के लिए एक अलग आउटफिट पहन पाना मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इस विंटर सीजन में अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बनाए रखते हुए ऑफिस में अपने स्टाइल का जलवा दिखाना चाहती हैं, तो आपको अपने वॉडरोब में वेलवेट सूट के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स को शामिल करना चाहिए। इन सूट्स को पहनकर आप भरी सर्दी में भी स्टाइलिश नजर आएंगी। वेलवेट डिजाइन के ये सूट पहनकर आपकी हॉटनेस और भी बढ़ जाएगी। आइए देखें क्लासी वेलवेट सूट्स…

Also read: विंटर में अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये आकर्षक वेलवेट सूट, खास हैं इनके डिजाइंस: Velvet Suit Designs

अनारकली स्टाइल ब्लैक इंब्रायड्री सूट

अगर आप नॉर्मल स्ट्रेट लाइन कुर्ते से अलग कुछ स्टाइल पहनकर ऑफिस में जाना चाहती हैं, तो आपको ब्लैक कलर का ये स्टाइलिश अनारकली वेलवेट सूट ट्राई करना चाहिए। फॉर्मल लुक के साथ-साथ ये आपको स्टाइलिश दिखने में भी मदद करेगा। इसके साथ आप मैचिंग लैगी भी पहन सकती हैं।

लॉन्ग मरून वेलवेट कुर्ती

अगर आपको लॉन्ग कुर्ती पहनना पसंद है, तो आपको मरून कलर की ये कुर्ती अपने कलेक्शन में शामिल करनी चाहिए। ये बहुत ही क्लासी और कूल लगने वाली है। इसके साथ बॉटम इंब्रायड्री पैंट्स और मैचिंग दुपट्टा बहुत ही शानदार लग रहा है। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी खास ओकेजन तक कहीं भी पहन सकती हैं।

पाकिस्तानी ग्रीन वेलवेट कुर्ती

अगर आप भी पाकिस्तानी सूट्स और कुर्ती की फैन हैं, तो आपको इस तरह की कुर्ती अपने कलेक्शन में शामिल करनी चाहिए। इसे पहनकर आप स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी लगेंगी। फेयर स्किन टोन पर ग्रीन कलर का ये शेड बहुत ही ज्यादा खिलने वाला है। इसे पहनकर आप ऑफिस की फैशन डीवा बन सकती हैं।

वीनेक ओवरसाइड वेलवेट कुर्ती

यंग गर्ल्स के बीच ओवरसाइज कपड़ों का अलग ही ट्रेंड है। अगर आप भी ओवर साइज कपड़े और कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं, तो आपको इस कुर्ती से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। इसे आप अपनी टेलर दीदी से रिक्रिएट करवा सकती हैं। इसकी खासियत है कि इसे आप बिना दुपट्टे के भी आराम से कैरी कर सकती हैं। इसका सिंपल और सोबर लुक सभी का दिल जीत लेगा।

ओवर साइड अंब्रेला वेलवेट कुर्ती

वेलवेट कुर्ती का ये डिजाइन और कलर दोनों ही बहुत यूनिक और क्यूट है। वेलवेट सूट में ऐसे कलर्स बहुत ही प्यारे लगते हैं। इसकी खासियत है कि ये इंडियन स्किन टोन पर बहुत ही प्यारा लगता है। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप ऑफिस में इस कुर्ती को पहनकर तहलका मचा सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।

शॉर्ट वेलवेट कुर्ती विद प्लाजो

अगर आपको शॉर्ट कुर्ती पसंद है, तो आप वेलवेट सूट के इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ आप कंफर्टेबल प्लाजो सिलवाकर आराम से अपने ऑफिस का हर काम कर सकती हैं। ट्रेवल करने वालों के लिए ये आउटफिट बेस्ट है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...