हरतालिका तीज पर वास्तु से जुड़े ये उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में घोलेंगे मिठास: Hartalika Teej Vastu Tips For Couples
Hartalika Teej Vastu Tips For Couples

हरतालिका तीज पर वास्तु से जुड़े ये उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में घोलेंगे मिठास: Hartalika Teej Vastu Tips For Couples

वास्तु शास्त्र कुछ उपाय का पालन करके अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

Hartalika Teej Vastu Tips For Couples: हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती से उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। आपके और पति के बीच में किसी बात को लेकर बहस रहती है या मनमुटाव होते रहता है तो उसे दूर करने के लिए आप हरतालिका तीज पर कुछ वास्तु उपाय आजमा सकती हैं। इस दिन वास्तु शास्त्र कुछ उपाय का पालन करके अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

Also read: वास्तु के अनुसार,सोते समय इन वस्तुओं को पास रखने की न करें भूल: Vastu Tips

Hartalika Teej Vastu Tips For Couples-bed cleaning hacks
Home Cleaning

हरतालिका तीज के मौके पर सबसे पहले आप अपने घर की साफ सफाई अच्छे से करें, क्योंकि हरतालिका तीज पर एक साफ और स्वच्छ वातावरण में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए, जिससे वो दांपत्य जीवन में मधुरता का आशीर्वाद देते हैं। इस दिन गलती से भी अपने घर के कोने को गंदा न छोड़े इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यदि आपके और आपके पति के बीच में अक्सर मनमुटाव होते रहते हैं तो हरतालिका तीज के मौके पर अपने घर से उन सभी सामान को बाहर निकाल दीजिए, जिससे घर में नेगेटिविटी पैदा होती है। जैसे आपके घर में या आपके कमरे में काले रंग का कोई भी शो पीस या सामान रखा हुआ है, तो उसे घर से बाहर निकाल दे। इसके अलावा टूटी मूर्तियां भी अपने घर में नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है।

पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलने के लिए आप हरतालिका तीज के मौके पर अपने घर में वास्तु दोष की पूजा भी करवा सकते हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है साथ ही जो रिश्ता टूटने के कगार पर होता है वह वापस से जुड़ने लगता है।

bed direction
Change bed direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार कमरे का बेड खिड़की के बिल्कुल सामने नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है तो तीज से पहले इसका डायरेक्शन बदल दें। वास्तु के अनुसार, पति पत्नी जहां सोते हैं उसके सामने खिड़की होने से रिश्तों में दरार आ सकती हैं। इसलिए आप बेड को खिड़की से साइड हटकर लगा सकते है।

Maa Parvati
Hartalika Teej Vastu Tips

इस शुभ अवसर पर अगर आप अखंड सौभाग्य की प्राप्ति चाहती हैं और अपने पार्टनर के साथ अच्छे रिलेशन को आगे बढ़ना चाहती हैं, तो भोलेनाथ के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा और आराधना भी जरूर करें। इस दिन सुहागिन महिलाओं में सुहाग का समान का दान करें, चावल, दीपदान या खीरे का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है, इससे दांपत्य जीवन खुशहाल होता है।

Dry Plants
Hartalika Teej

हरतालिका तीज के मौके पर अपने घर से सभी सूखे पौधे को हटा दे, क्योंकि इस तरह के पौधे घर में नकारात्मकता फैलाते हैं और घर का माहौल भी खराब होता है। इसके अलावा पार्टनर से क्लेश की भी संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अपने घर के आंगन में सूखे के बजाय हरे भरे पौधे लगाएं, ताकि आपके और आपके पार्टनर के बीच का जो रिश्ता है वह दिन प्रतिदिन मजबूत होता जाए।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...