राधिका आप्टे की अबतक आई सभी फिल्में अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी हैं। लेकिन, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आने वाली तमिल फिल्म ‘कबाली’ से ऐसा लगता है कि राधिका बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली फिल्मों की सफलता का स्वाद भी चख लेंगी। बॉक्स ऑफिस पर राधिका की सबसे सफल फिल्म बदलापुर थी जिसकी लाइफ टाइम कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास थी, जबकि विशेषज्ञों की राय है कि रजनीकांत का फैन्स में इतना क्रेज है कि ‘कबाली’ को 40 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वैसे बता दें कि इस साल राधिका की जो भी फिल्म रिलीज़ हुई है सभी के लिए उनकी तारीफ भी हुई है। पहले उनकी फिल्म ‘फोबिया’ रिलीज़ हुई जिसमें राधिका ने एक अगोराफोबिया से पीड़ित कलाकार की भूमिका निभाई थी। क्रिटिक्स ने इस फिल्म में राधिका के काम को खूब सराहा था। 6 पार्ट में बनी अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘क्लीन शेवेन’ के लिए राधिका को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है, जबकि शिरीष कुंदर की 18 मिनट की फिल्म ‘कृति’ में मनोज वाजपेयी के साथ राधिका की कहानी को यू ट्यूब पर ढेरों लाइक्स मिलें हैं।  

फिल्म ‘कृति’ में मनोज वाजपेयी के साथ राधिका

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

राधिका आप्टे की पहली हिन्दी फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ साल 2005 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें मनचाही सफलता साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्में ‘हंटर’ और ‘बदलापुर’ से मिली। दोनों ही फिल्मों में राधिका की दमदार एंक्टिंग की न सिर्फ क्रिटिक्स ने बल्कि लोगों ने भी तारीफ की थी।

 

ये भी पढ़े-

साइकोलॉजिकल थ्रिलर है राधिका आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’

हर लड़की है खूबसूरत, बताता है ये वीडियो

प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे

 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।