डायरी ऑफ अ डांसबी की डायरेक्टर
एक बेहतरीन डांसर और वॉइस आर्टिस्ट होने के साथ-साथ प्रिया को लिखने का शौक भी हमेशा रहा है और उनके इसी शौक ने कॉलेज के दिनों में ही उनके ब्लॉग ‘डायरी ऑफ अ डांसबी‘ को जन्म दिया। इस ब्लॉग में प्रिया ब्यूटी, फैशन, डांस और एंटरटेन्मेंट के दुनिया से जुड़े लेख लिखना शुरू किए। प्रिया का मानना है कि हर महिला को फैशनेबल और खूबसूरत महसूस करने का हक है और यही बात वो अपने लेखों के जरिए लोगों तक कई बार पहुंचाती हैं।
ब्लॉगिंग में नाम कमाया
पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिया ने कुछ दिन एक न्यूज़पेपर में काम कियाए लेकिन फिर फुलटाइम जॉब छोड़कर उन्होंने अपने ब्लॉग को पूरी तरह टाइम देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी टीम बढ़ाई और 2013 और 2015 में दो बार देश की सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर का अवॉर्ड जीत चुकी हैं। साल 2014 में पत्रकारिता में इनके योगदान को देखते हुए एचिवर्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
डांस से जुड़ा है नाता
- कॉलेज के दिनों में खोला था अपना डांस स्टूडियो।
- बूगी वूगी के कई सीज़न में इन्होंने जीते थे इनाम।
- डांस रिएलिटी शो ये है जलवा में भी किया था शिरकत।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
ये भी पढ़े-
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
गृहलक्ष्मी रीडर्स की नजर में ये हैं आजादी के मायने
“गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे डॉ. सीमा राव”
Video: गंदगी फैला रहे हैं, तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
