आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘चरणजीत तौर गांधी’। आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।

 

चरणजीत तौर गांधी ने  भेजें है हमें ये होम टिप्स, आप भी इन्हें आजमाएं- 

 

होम टिप्स

1. पतीले में थोड़ा पानी डालें इसके बाद दूध उबालें। इससे बर्तन की तली में दूध नहीं चिपकेगा। 

2. चीनी के डिब्बे में 6-7 लौंग डाल देने से चीनी में चीटियाँ नहीं लगती है। 

3. मिर्चों के डंठल को तोड़ कर मिर्चों को फ्रिज में रखने से मिर्चें लम्बे समय तक टिकती हैं। 

4. अगर आप रात में चना भिगोना भूल गई हों, तो उबलते हुए पानी में चने को भिगोयें. इससे चना जल्दी फूल जायेगा। 

5. आलू के पराठे बनाते वक्त आलू के मिक्चर में थोड़ी-सी कसूरी मेथी डालें. इससे पराठों का स्वाद बढ़ जायेगा।

 

 

आपका वाउचर कूपन कोड आपके मेल आई डी पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा वाउचर कोड इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन करे –

 
 
 
 

नियम व शर्ते –

 

1 -सभी कूपन सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य होंगे ,उसके बाद रीडीम नहीं किये जा सकेंगे। 
2 -कूपन  कैश में नहीं बदले जा सकेंगे ना हीं दुबारा बेचे जा सकेंगे। 
3 -कूपन कोड वाउचर खो जाने ,चोरी होने या डिलीट होने की जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी। 
4 – लिबर्टी की साइट पर इस कूपन से खरीदे जाने वाला सामान एक्सचेंज और वापस नहीं होगा। 
5 -किसी अन्य प्रमोशन कोड के साथ,डिस्काउंट वाले फुटवियर्स पर और सेल वाले  फुटवियर कलेक्शन पर यह वाउचर मान्य नहीं होगा। 
6 -एक कूपन एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
7 -वाउचर कूपन कोड केवल लिबर्टी की साइट पर लॉगिन करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
8 -इस कूपन पर कैश ऑन डिलेवरी का विकल्प नहीं होगा।