बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में आयोजित हुए 10th एनुअल वुमेन इन दा वर्ल्ड समिट में शामिल हुईं। इस दौरान अभिनेत्री ने खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न होने का अनुभव सबके साथ शेयर किया। जब प्रियंका से यौन उत्पीड़न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यौन शोषण लगभग सभी के साथ हुआ है.

वहीं #meetoo जैसे अनुभव पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि आज #Metoo जैसे अभियान के चलते हम अपनी बात कह सकते हैं. हमें अपनी कहानी कहते हुए ऐसा नहीं लगता है कि दुनिया में इसे झेलने वाले हम अकेले हैं.

प्रियंका ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा, ‘इस कमरे में मौजूद हर महिला के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. ऐसा लगता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न शब्द जुड़ कर आता है. पहले हमारी आवाज़ दब जाती थी लेकिन अब एक दूसरे का सपोर्ट करने की वजह से लोग हमें चुप नहीं करवा पाते और ऐसा देखकर हिम्मत और बढ़ती है.’

प्रियंका ने अपने साथ हुए किसी विशेष हादसे या शोषण का किस्सा साझा करने की बजाए खुद को पीड़ित मानते हुए कहा, ‘मेरे खयाल से इस कमरे में बैठी सभी महिलाएं इससे गुजरी होंगी. हम हमेशा आवाज़ उठाते थे, बस कोई सुनता नहीं था. अब मेरे पास कोई कहानी है तो मुझे नहीं लगेगा कि मैं अकेली हूं और ना ही मैं शर्मिंदा हूं.’
