Upcoming Serial: प्यार और जंग में सब जायज होता है। कुछ लोगों को प्यार जीवन में दीवानगी की हद तक होता है। प्यार से सराबोर कुछ ऐसी ही कहानी ‘दीवानी’ , दंगल टीवी पर जल्द दिखायी जाएगी। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर चैनल के अकाउंट से हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां बताया गया है कि कैसे पार्थ ने अपनी नायिका को प्यार के रंगों की नई परिभाषा सिखाई। इसमें सहरिश अली, नितिन गोस्वामी लीड भूमिकाओं में नजर आएंगे। सहरिश जहां मीरा का किरदार निभाएंगी वहीं नितिन के किरदार का नाम पार्थ है।
read also: दर्शकों को रास नहीं आया अनुपमा का ये सीन,भड़क गये दर्शक: Anupama Latest Update
है एक लव ट्राइंगल
अब कहानी में मोहब्बत लव एंगल होने के साथ- साथ लवट्राइंगलहोना लाजिमी बात है। इस कहानी के प्रोमो में बताया गया है कि कैसे पार्थ मीरा से टूटकर मोहब्बत करता है। लेकिन कुछ स्थिति ऐसी बनती है कि वो हत्या कर देता है और उसे पुलिस पकड़कर ले जाती है। लेकिन मीरा को यकीं है कि पार्थ ऐसा नहीं कर सकता। अब देखने वाली बात है कि क्या मीरा का प्यार केवल एक इंतजार भर रह जाएगा?
प्यार और साजिश
शकुंतलम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस सीरियल में सहरिश अली लीड में एक मिडिल क्लास लड़की की भूमिका में हैं। सहरिश अली की बात करें तो वह गुड्उन तुमसे न हो पाएगा, दीया और बाती हम, यह रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी हैं। वहीं नितिन गोस्वामी सिद्धी विनायक और सरोजनी में नजर आ चुके हैं। इनके अलावा शो में अदिति सनवाल भी रहेंगी जो बालीवीर, ऑपरेशन एमबीबीएस और कसौटी जिंदगी की में नजर आ चुकी हैं। इसमें प्यार के साथ साजिश के रंग भी हैं।
