मल्टी-पैटर्न्ड
यह ग्रेसफुल मेहंदी डिज़ाइन उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है, जो पारंपरिक और आधुनिकता दोनों के बीच संतुलन बैठाना चाहती हैं। इसमें पत्तियां, फ्लोरल पैटर्न, जालीदार डिज़ाइंस और बोल्ड और लाइट स्ट्रोक्स भी शामिल हैं।

सर्कुलर फ्लोरल पैटर्न्स
अगर शादी में सिम्पल और डिस्टेंस लुक चाहती हैं तो सर्कुलर फ्लोरल पैटर्न्स अच्छा रहेगा। अब शादी में साड़ी पहनी हो या लहंगा या शरारा, यह खूबसूरत डिज़ाइन हर आउटफिट के साथ जंचेगी।

मेश स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन
मेश या जाली मेहंदी डिज़ाइन इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हो रही है। छोटे-छोटे स्क्वेयर जैसे शेप मेश पैटर्न लुक को बहुत खूबसूरत बनाते हैं। लोटस और अन्य छोटे-छोटे फूलों जैसे एलिमेंट्स चार-चांद लगाते हैं।

डायमंड शेप डिज़ाइन
बैक हैंड पर डायमंड शेप डिज़ाइन और फ्रंट हैंड पर सर्कुलर पैटर्न के कॉम्बिनेशन के साथ ओवर ऑल लुक स्टाइलिश ही लगने वाला है। डायमंड पैटर्न में छोटे-छोटे एलिमेंट्स में भी इसका टच होता है।

इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न
पैरों के लिए इंडियन मेहंदी से लेकर वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन का ऑप्शन है। इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न भी क्रिएटिव रहेगा। पैरों पर घुटनों तक और भरी हुई महीन डिज़ाइन वाली मेहंदी लगवानी है तो यह बेस्ट है।

ट्रेडिशनल फुल हैंड
हाथों को पूरा भरा-भरा दिखाना है तो ट्रेडिशनल फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट रहेगी। जाली, पत्तियां, बेलबूटादार पैटर्न इसकी खासियत है।

ग्रूम ब्राइड पोट्रेट मेहंदी
दूल्हा-दुल्हन के पोट्रेट वाली मेहंदी डिज़ाइन सदाबहार है। इसमें भी दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर के साथ वरमाला, मांग भरना, फेरे, बारात आदि के दृश्य डिज़ाइन किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें –अलहदा ज्वेलरी, अलहदा आप
