फेस्टिव सीजन हो या शादी का मौका, मेहंदी के बिना काम नहीं चलता। दुल्हन के हाथों में मेहंदी शगुन मानी जाती है और इस खास दिन के लिए मेहंदी डिज़ाइन भी सबसे हटकर ही होती है। ब्राइडल मेहंदी में कई तरह की डिज़ाइन ट्रेंड में हैं। वहीं दुल्हन के करीबियों के लिए भी लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन ध्यान खींचने वाली है।
