धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल एक बार फिर से मां बन चुकी हैं। ईशा ने 10 जून को एक बेटी को जन्म दिया और फिर क्या था यह खुशखबरी सुनते ही नन्हीं परी के नाना-नानी यानी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहुंच गए अस्पताल मिठाई लेकर। इस खुशखबरी को ईशा और भरत ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए लोगो से साझा किया और साथ ही इस पोस्ट में यह भी बताया की उनकी दूसरी बेटी का नाम मीराया है। साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा आप सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।

दूसरी बेटी को जन्म देने से पहले ईशा देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी पहली बेटी राध्या बड़ी बहन बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अक्सर ही वह उनके पेट पर किस करती रहती हैं। उन्होंने आगे बताया ” मैं और भरत, राध्या को बेबी से हेलो कहने को कहते हैं।तब वो आती है हेल्लो बेबी कहती है और पेट को किस करती है”।

अब तो सभी को ईशा के डिसचार्ज होने का और नन्हीं मेहमान का घर में कदम रखने का इंतजार है। फिलहाल ईशा ने मीराया के साथ कोई भी तस्वीर नहीं शेयर की है लेकिन जैसे ही हमें कोई अपडेट मिलेगा हम आपसे जरूर शेयर करेंगे। इस तस्वीर में ईशा अपनी बड़ी बेटी राध्या और पति भरत के साथ नजर आ रहीं हैं।
