अगर आप भी बुरे वक्त के दौर से गुजर रहे हैं। बिजनेस, करियर, आर्थिक स्थिति सब बिगड़ी हुई है, तो घर में फेंग्शुई गैजेट ऊंट की स्थापना करना आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इससे आपकी सारी मुसीबतें दूर होंगी तो आइए जानते हैं कि कैसे यह फेंग्शुई गैजेट न केवल आपके बुरे वक्त में मदद करेगा बल्कि आने वाली समस्या या दुर्भाग्य से भी बचा सकता है। आइए जानते हैं फेंग्शुई ऊंट की सही दिशा और और इसका महत्व-
फेंग्शुई ऊंट का महत्व
जिस तरह से ऊंट अपनी विलक्षण क्षमताओं के लिए जाना जाता है उसी तरह से फेंग्शुई गैजेट के रूप में भी इसके प्रभाव भी अनोखा हैं। वही ऊंट एकमात्र ऐसा जानवर है जो विपरीत परिस्थितियों में भी कई दिनों तक बिना खाए पीए रहकर भी अपने सवार को उसकी मंजिल तक पुहंचाने की हिम्मत रखता हैं। फेंगशुई के अनुसार ऊंट की मूर्ति को ऑफिस और घर दोनों ही जगह रखा जा सकता है।

- फेंगशुई के अनुसार अगर ऊंट को ऑफिस में रखते हैं, तो सफलता की राह में आने वाली सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं। जिनकी नौकरी या बिजनेस में सब कुछ ठीक चल रहा है, उन्हें परेशानियों एवं विरोधियों के प्रभाव से बचने के लिए अपने ऑफिस में ऊंट रखना चाहिए।
- अगर ऊंट को जोड़े में रखा जाए तो पैसे आने के रस्ते तेजी से खुलते हैं और आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है। फेंगशुई के अनुसार ऊंट का सकारात्मक प्रभाव तभी प्राप्त होता है जब इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाए।
- फेंगशुई गैजेट ऊंट को घर या ऑफिस में रखने से लाइफ में चली आ रही मुसीबतों से लड़ने की शक्ति मिलती है और उनसे बाहर निकलने में आसानी होती है।
ये भी पढ़ें-
घर में सुख-शांति चाहिए तो भूल कर भी न करें ये काम
क्यों और कहां रखें लाफिंग बुद्धा?
धन-संपत्ति बढ़ाने के 10 अचूक उपाय
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
