जैसे मोमबत्ती अँधेरे में उजाला भरने का काम करती है वैसे ही ये कैंडल्स आपकी लाइफ से अँधेरे को हटा देंगी। आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन फेंगशुई में मोमबत्तियों के उजाले और इनके रंग का बहुत महत्व बताया गया है। मोमबत्ती का उजाला सिर्फ डेकोरेशन या कैंडल लाइट डिनर के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसकी रौशनी से आप अपनी किस्मत भी चमका सकते हैं। 
 
किस रंग की कैंडल किस दिशा में हो 
 
  • फेंगशुई के अनुसार घर की उत्तर दिशा में मोमबत्ती रखने से धन का आगमन बाधित होता है, इसलिए कैंडल्स हमेशा उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी दिशा में रखना चाहिए।
  • घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में मोमबत्ती जलाने से फैमिली मेंबर्स में अशांति पैदा होती है, इसलिए इस दिशा में मोमबत्ती जलाने से बचना चाहिए।
  • अगर ऑफिस के उत्तर-पश्चिम कोने में मोमबत्ती जलाते हैं तो यह आपके कर्मचारियों की ईमानदारी को प्रभावित करता है। इसके अलावा पार्टनर के साथ भी मनमुटाव होने लगता है।

 

  • पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
  • बच्चों के कमरे के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में मोमबत्ती जलाने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है।
  • गुलाबी रंग की मोमबत्ती का उजाला दिल को सुकून देने वाला माना जाता है। फेंगशुई में गुलाबी रंग की मोमबत्ती जलाना रोगियों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माना जाता है। 
  • फेंगशुई के अनुसार साउथ दिशा में लाल रंग की मोमबत्तियों के उजाले से आपकी लव-लाइफ खूबसूरत बन सकती है। 
  • पीले रंग की मोमबत्तियों का प्रकाश आपकी उन्नति का मार्ग खोल सकता है। अपने ऑफिस में पीले रंग की मोमबत्तियों से उजाला करना चाहिए।  
  • अगर आप आत्मविश्वास की कमी का शिकार हैं तो हरे रंग की मोमबत्तियों की रोशनी आपके अंदर नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार कर सकती है।
  • फेंगशुई में माना जाता है कि सफेद रंग की मोमबत्तियों का उजाला आपको निराशा की ओर धकेलता है। गोल्डन कलर की मोमबत्ती का प्रकाश आपको सकारात्मकता की ओर ले जाता है।