सर्व- 2-4,तैयारी में समय-15 मिनट,बनने में समय-25-30 मिनट
सामग्री :
 
  • हरी मिर्च मोटी 15 नग
  • उबले व मसले आलू 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर चुटकी भर
  • चाट मसाला ½ छोटा चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट 1 छोटा चम्मच
  • बारीक कतरा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
  • चावल का आटा 1 बड़ा चम्मच
  •  बेसन 100 ग्राम
  • नमक स्वादानुसार
  •  तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
विधि :
 
स्टेप1-मैश किये आलुओं में नमक, मिर्च, चाट मसाला और हरा धनिया मिलाएं। अब बेसन में हल्दी पाउडर और चावल का आटा मिलाकर पानी से पकौड़े लायक घोल तैयार करें।
 
स्टेप 2-इसमें नमक और अदरक, लहसुन पेस्ट डालें। प्रत्येक मिर्ची को लंबाई से चीरा लगाकर अंदर से बीज निकालें और आलू वाला मिश्रण भर दें।
 
स्टेप 3-भरी हुई मिर्चियों को बेसन के घोल में डिप करके गरम तेल में करारी तल लें। गरमागरम खाएं व खिलाएं।

ये भी पढ़ें-

न्यूट्रीशियस प्रोटीन चाट

चटपटा थालीपीठ शूटर्स रेसिपी

पनीर को बनाएं और भी टेस्टी…ट्राई करें हरियाली पनीर रेसिपी