आपका यूरिन भी आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताता है। इसके रंग से हमें अपने शरीर के हाइड्रेशन लेवल का पता चलता है। इसकी दुर्गन्ध से हमें पता चलता है हमारे शरीर के अंदर क्या जा रहा है? यदि आप पानी पर्याप्त मात्रा में पीते हैं और आपका यूरिन भी साधारण है तो उसमें से गंध बहुत ही कम आती है।
यदि कभी आपको लगता है कि आपके यूरिन से बाकी दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा बदबू आ रही है तो यह आपके स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी रोग को भी दर्शा सकता है और आपको तुरंत अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए कोई कदम उठाना पड़ेगा। आपके यूरिन से आने वाली दुर्गन्ध आपको निम्नलिखित संकेत देती है।
यूरिन से दुर्गन्ध आने के कारण
- आप पानी कम पीते हैं : यदि आप जरूरत से कम पानी पीते हैं तो आपके यूरिन से अमोनिया जैसी तेज दुर्गन्ध आने लगती है। जब आपके यूरिन को पतला होने के लिए पानी नहीं मिलता है तो उसकी कन्सन्ट्रेशन पहले से गाढ़ी हो जाती है जिस वजह से उसका रंग भी पीला हो जाता है और उसमें से बदबू आने लगती है। यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएंगे तो उसकी दुर्गन्ध पहले जैसी हो जाएगी।
- आपके मूत्राशय में इंफेक्शन हो : यूरिन इंफेक्शन होने की वजह से भी आपके यूरिन से गंदी दुर्गन्ध अा सकती है। यह ब्लैडर अर्थात् मूत्राशय की कुछ समस्याओं के बारे में भी संकेत हो सकता है। आपको ब्लैडर में इंफेक्शन भी हो सकती है। यदि आपके यूरिन में तेज दुर्गन्ध आने के साथ साथ बहुत ही गंदी दुर्गन्ध भी अा रही हो तो आपको तुरन्त किसी डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए।
- आप बहुत ज्यादा कॉफी पीते हैं : यदि आप घर आने के बाद रोजाना कॉफी पीते हैं और आपके यूरिन से भी कॉफी जैसी दुर्गन्ध या कुछ अजीब तरह की दुर्गन्ध आती है तो यह आपके ज्यादा कॉफी पीने की वजह से है। हालांकि आज तक इसका उपयुक्त कारण पता नहीं चल चुका है।
- आप बहुत ज्यादा लहसुन व प्याज खाते हैं : लहसुन व प्याज से भी आपके यूरिन की दुर्गन्ध पहले से बदबूदार हो सकती है। लहसुन प्याज पचने के बाद जब आप उनको अपनी बॉडी से बाहर निकालते हैं तो आपके यूरिन से बहुत ही तेज व गंदी दुर्गन्ध आती है। यह कोई चोका देने वाली बात नहीं है यदि खाते समय लहसुन व प्याज की दुर्गन्ध आपके मुंह से अा सकती है तो इसको रिलीज करते समय भी दुर्गन्ध आना स्मभविक है।
- यदि आप अस्पैरेगस ( शतावरी ) खाते हैं : शतावरी यूरिन से दुर्गन्ध आने का सबसे बड़ा व मुख्य कारण होती है। ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता है। कुछ लोगों के शरीर में कुछ ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो खाने को खासकर शतावरी को कुछ इस तरह पचाते हैं जिसकी वजह से उसमें से गंदी दुर्गन्ध आती है।
- यदि आपको डायबिटीज है : सदियों पहले डाक्टर डायबिटीज का पता यूरिन को चख कर के करते हैं और उसका स्वाद मीठा होता था। परंतु आजकल की मॉडर्न तकनीकों से डायबिटीज के टेस्ट की किट उबलब्ध है। यदि आपको डायबिटीज है और आपको इसका पता नहीं है तो आपके यूरिन से थोड़ी मीठी दुर्गन्ध अा सकती है। आपको तुरंत अपने डॉक्टर से चैक करा लेना चाहिए।
- जब आपके आंते आपके मूत्राशय में रिस्ती हों : आपके ब्लेडर व आंतों के बीच फिस्टुला नामक एक बीमारी हो सकती है। फिस्टूला की वजह से आपकी आंतों में मौजूद पाचित भोजन आपके मूत्राशय से मिल जाता है जिसकी वजह से आपके यूरिन से गंदी दुर्गन्ध आती है। आपको आपके यूरिन में थोड़े बहुत छोटे छोटे कन भी मिल सकते हैं। ऐसा कैंसर के मरीजों में होता है। आपको इसके लक्षण दिखने के तुरन्त बाद अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
