दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है दोस्ती का रिश्ता जो न तो खून का रिश्ता है और न ही ईश्वर का बनाया हुआ कोई बंधन। फिर भी इसकी खुशबू गुलशन -गुलशन को महका देती है।  ऐसा देखा जाता है कि  जब कोई और  काम नहीं आता तब एक दोस्त ही काम आता है। एक सच्चा  दोस्त अपने दोस्त पर जान तक न्योछावर करने को तैयार रहता है।  वैसे तो ये रिश्ता अपनी अहमियत दिखाने  के लिए किसी ख़ास दिन का मोहताज नहीं होता लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में इस खूबसूरत रिश्ते को प्यार के रंग से भरने के लिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे का ख़ास दिन। 

 

 
अगस्त आते ही हमें अपने दोस्तों की याद आने लगती है क्योंकि अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को है।  
 
साल 1935 में फ्रेंडशिप डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। फ्रेंडशिप डे की शुरुआत  कब हुई इसके बारे में कई बातें कही जाती हैं उनमे से एक है कि यहां पर अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और उसकी याद में उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली।  दो लोगों के बीच दोस्ती की इस गहराई को देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला किया था।  इसके बाद से ही फ्रेंडशिप डे का चलन शुरू हुआ और पूरी दुनिया में ये दोस्तों को याद करने के लिए एक ख़ास दिन के रूप में मनाया जाने लगा। 
 
ऐसा माना जाता है एक सच्चा दोस्त ईश्वर का वरदान होता है। सच्चा दोस्त हमेशा आगे बढ़ के उन्नति करने की प्रेरणा देता है। दोस्त की दोस्ती मुसीबत के समय पता चलती है जब हर रिश्ते को पीछे छोड़कर एक दोस्त ही सामने आकर हमारा हाथ थाम लेता है और मुसीबत के जाल से बाहर निकालता है। दोस्ती एक ऐसी किताब जिसके हर पन्ने में लिखा होता है इंसपिरेशन,  मोटिवेशन और बहुत सारा डेडिकेशन……..हर इंसान को अपनी बातें , अपनी   प्रॉब्लम्स और अपने  सीक्रेटस  शेयर करने के लिए किसी की ज़रुरत होती है जो एक सच्चा दोस्त ही पूरा कर सकता है। किसी व्यक्ति विशेष से अपने हर ख़ुशी और ग़म को शेयर करना, उसके  लिए कुछ भी कर गुजरने का जज़्बा रखना और उसे किसी भी गलत रास्ते पर जाने से रोकने का नाम ही दोस्ती है। तो आप भी अपने दोस्तों को याद करिए।  कुछ ऐसे दोस्त जिनसे कनेक्शन टूट गया है और कांटेक्ट  छूट गया है उनको भी ढूढ़ लीजिये। क्योंकि सच्चा दोस्त बड़ी ही किस्मत से मिलता है।  4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे  के दिन दोस्ती के रंग में डूब जाइए और अपने दोस्तों को भी इस दोस्ती के खूबसूरत रंगों में सराबोर कर लीजिए।