ऐक्ट्रेस कोएना मित्रा ने वीकेंड का वार एपिसोड में अपने आईकॉनिक सॉन्ग ‘साकी-साकी’ पर सुनील ग्रोवर और हर्ष के साथ जमकर डांस किया। कोएना की शानदार डांस परफॉर्मेंस को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स समेत नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काफी इंप्रेस दिखाई दिए। वहीं सलमान खान ने भी कोएना के डांस की काफी सराहना की। हालांकि एपिसोड के अंत में कोएना एलिमिनेट हो गईं।
आपको बता दें कि कोएना का सॉन्ग ‘साकी-साकी’ साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर का है। कोएना को इस गाने ने बॉलीवुड में एक खास पहचान दी है। उनका ये गाना बेहद हिट रहा और साल 2019 में आई फिल्म बाटला हाउस में इसे नोरा फतेही ने दोबारा रीक्रिएट किया।
ये भी पढ़े-
