अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा और लंबे समय से एक्टिव हैं। ट्विटर पर भी बिग बी लंबे समय से जुड़े हैं और इस प्लैटफॉर्म पर वो अपने फैन्स के साथ अपने फोटोज़, रोज़मर्रा की रुटीन, अपनी फिल्मों की जानकारी सभी शेयर किया करते थे। 
लेकिन हाल ही में जब ट्विटर पर फेक अकाउन्ट्स को डिलीट करने का काम शुरू हुआ तो इस सफाई प्रक्रिया में अमिताभ बच्चन समेत दुनियाभर के कई सेलेब्स के अकाउन्टेस से फॉलोअर्स की संख्या कम हो गई। खुद बिग बी के अकाउन्ट से तकरीबन 60,000 फॉलोअर्स डिलीट हो गए और इस वजह से अब बिग बी की जगह शाहरुख खान का फॉलोअर्स की गिनती में सबसे आगे हो गया है। 
 
ये जानने के बाद की उनके फॉलोअर्स को डिलीट कर दिया गया है, अमिताभ बच्चन ने हल्के फुल्के अंदाज में, लेकिन तीखे शब्दों के साथ ट्विटर को ये बताया कि समुद्र में वो अकेली मछली नहीं है, और दूसरे कई और हैं जिनके पास बेहतर साधन हैं। उन्होंने लिखा, ट्विटर!!! तुमने मेरे फॉलोअर्स कम कर दिए…..लगता है तुम से विदा लेने का समय आ गया है।