इससे पहली क्लास में हमने आपको बताया था कि फंदे बंद कैसे किये जाते हैं। बुनाई के छठे चरण में आज हम आपको बतायेंगे कि गिरे हुए फंदों को कैसे उठाया जाता है। बढ़िया से बढ़िया बुनाई करने वालों का फंदा भी कभी न कभी गिर ही जाता है। यदि आप बुनाई सीख रहे हैं तो फंदा गिर जाने पर किसी बढ़िया बुनकर की सहायता लाभदायक रहेगी। 
 
 
 
स्टेप 1 – सबसे पहले उस भाग पर जाए जहां फंदा छूटा है। गिरे हुए फंदे को उठाने का काम क्रोशिया हुक से सीधे धागे को गिरे हुए फंदे के (मध्य से) बीच में से उठाएं और खीच लें।
 
 
 
स्टेप 2 – गिरे हुए फंदे वाली हर पंक्ति के लिए यह प्रक्रिया दोहराएं। यदि ये फंदे बुनते समय सलाई के एकदम पास गिरे हो तो उन्हें बुनाई के दौरान उस फंदे को उठाकर बुन लें।
 
 
 
स्टेप 3 – यदि ये फंदे स्वेटर पूरा हो जाने के बाद कहीं नीचे की ओर गिरे हों तो उन्हें उठाने के लिए पहले स्टेप 1 वाला तरीका ही अपनाएं।
 
 
 
स्टेप 4 – अंतिम छोर पर आते-आते क्रोशिया की मदद से फंदा स्वेटर के अंदर से ही उल्टी ओर ले जाएं और उसमें उसी रंग की यार्न (ऊन) से फंदा डालकर दोनों ओर से पकड़कर खींच दें और गांठ लगाकर सावधानीपूर्वक बची यार्न काट लें।

 

 

 
 
 
ये भी पढ़ें –