Dipika Kakar Suit Design: दीपिका कक्कड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं और एक से बढ़कर एक सीरियल में काम कर उन्होंने हमेशा दर्शकों के दिल पर राज किया है। एक्ट्रेस को अपनी अदाकारी के अलावा बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी पहचाना जाता है और उनके पास एक से बढ़कर एक सूट का कलेक्शन है।
दीपिका के डिफरेंट स्टाइल वाले सूट हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं और कई लोग उनका फैशन सेंस फॉलो करना भी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस हर सूट को बड़ी नजाकत के साथ कैरी करती है। जिससे आउटफिट की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। आज हम आपको उनके कुछ शानदार सूट के बारे में बताते हैं।
ब्लू सूट
दीपिका का ये ब्लू पैंट सूट किसी भी फेस्टिवल में पहनने के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है। खुले बालों में मिडल पार्टीशन के साथ वो बहुत खूबसूरत लग रही है। मैचिंग इयररिंग्स में उनका ये लुक परफेक्ट है।
स्काई ब्लू विथ रेड
स्काई ब्लू और रेड का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही बेस्ट लगता है। इस फ्लोर लेंथ सूट में वो कमाल की लग रही है। सूट पर की गई फ्लावर एंब्रॉयडरी इसको ज्यादा खूबसूरत बना रही है। लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर में वो शानदार लग रही हैं।
व्हाइट चिकन कुर्ती और पैंट
अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह व्हाइट चिकनकारी कुर्ते के साथ पैंट पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने हेवी इयररिंग्स और पिंक बैंगल्स पहने हैं। एक्ट्रेस ने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है।
बनारसी रॉयल लुक
बनारसी लुक सूट हमेशा ही शानदार लुक देते हैं। दीपिका ये रॉयल ब्लू बनारसी सूट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ उन्होंने पिंक और गोल्डन रंग का दुपट्टा कैरी किया है। एक्ट्रेस की खूबसूरती इसमें देखने लायक है।
शरारा
दीपिका अधिकतम लुक्स में उन्हें शरारा पहने हुए देखा जाता है जो उन पर बहुत जचता है। फेस्टिवल के मौके पर आप भी एक्ट्रेस की तरह ये लाइट शेड सूट पहन सकती हैं।फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती के साथ ये शरारा पैटर्न आउटफिट बहुत ही कमाल का है।
