शिखा कुमार ने अबतक दो किताबें लिखी हैं। वो लेखिका होने के साथ-साथ एक फुल टाइम आई टी प्रोफेशनल और 5 साल के बच्चे की मॉम भी हैं। वो कई शिक्षा संस्थानों में जाकर वहां के स्टूडेंट्स से डिस्कशन्स कर चुकी हैं और उनके इमोशनल, पर्सनल या करियर से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर चुकी हैं। शिखा का मानना है कि हमें अपने बेटों को बेहतर शिक्षा देनी चाहिए, तभी बेटियों को हम हेल्दी समाज दे पाएंगे। शिखा की इसी सोच के लिए हम उन्हें बना रहे हैं गृहलक्ष्मी ऑफ द डे।
