Posted inहिंदी कहानियाँ

”प्यार का बन्धन”

घर की ड़ोर-बैल बजी तो राखी दौड के दरवाजे पर पहुंची। दरवाजे पर पोस्टमैन था। कोई रजिस्ट्री लाया था। राखी के दिल की धडकने बढ गई। कांपते हाथों से रजिस्ट्री खोली तो श्रेय के एग्जाम का फार्म निकला। आज भी उसे मायूसी हाथ लगी।

Posted inमिठा

रक्षा बंधन के मौके पर रहें सावधान, रखें इन बातों का खास ख्याल

रक्षा बंधन के पर्व के मौके पर हमें राखी बंधते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखने की ज़रूरत है, ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से खुद को बचा सके। इस साल राखी के इस पर्व को बहुत से लोग घर पर रहकर ही खास बना रहे हैं।

Gift this article