एक हाथ में गर्म चाय की प्याली या फिर गर्मा गरम सूप का बाउल लिए कंबल में घुसकर धीरे से मोबाइल या टीवी सीरियल्स का मज़ा उठाना हो या फिर सर्द हवाओं के बीच घर की चार दीवारी में बैठ कर मूंगफली के साथ रिश्तों को जुटाना हो। जी हां, बात हो रही है ठंड के मौसम की जिसमें गुनगुनी धूप में बैठकर सूरज की गर्मी के साथ ठंड को मात देते हुए घर के छोटे से गार्डेन में या फिर बालकनी में चाय की चुस्की का मज़ा लिया जाए तो बात बन जाए।
