Posted inरिलेशनशिप

इन सर्दियों में धूप के साथ लाएं रिश्तों में मिठास

एक हाथ में गर्म चाय की प्याली या फिर गर्मा गरम सूप का बाउल लिए कंबल में घुसकर धीरे से मोबाइल या टीवी सीरियल्स का मज़ा उठाना हो या फिर सर्द हवाओं के बीच घर की चार दीवारी में बैठ कर मूंगफली के साथ रिश्तों को जुटाना हो। जी हां, बात हो रही है ठंड के मौसम की जिसमें गुनगुनी धूप में बैठकर सूरज की गर्मी के साथ ठंड को मात देते हुए घर के छोटे से गार्डेन में या फिर बालकनी में चाय की चुस्की का मज़ा लिया जाए तो बात बन जाए।

Gift this article