‘शोले’ ( Sholay ) फिल्म में ‘कालिया’ के नाम से मशहूर एक्टर विजू खोटे ( Viju Khote ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। विजू खोटे का निधन 77 वर्ष की आयु में हुआ। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। बता दें कि वह लंबे समय से बीमार थे।बता दें कि उन्होंने मुंबई के अपने घर में ही आखिरी सांस ली।
